Header Ads

Buxar Top News: घर आया रिश्तेदार, विवाहिता को लेकर हुआ फरार ..

घर से जाते समय महिला घर में रखे गहने भी अपने साथ लेते चली गई. 
प्रतीकात्मक तस्वीर

- नैनीजोर ओपी थाना क्षेत्र का मामला.
- लोक लाज के भय से एक हफ्ते बाद परिजनों ने दर्ज कराई प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नैनीजोर थाना अंतर्गत बड़की नैनीजोर गांव में बीते दिनों एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाग गयी. कुछ दिनों तक घरवालों ने लोक लाज के भय से किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन बाद में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का पति कहीं बाहर कार्य करता है. उसकी पत्नी अन्य परिजनों के साथ ससुराल में रहती थी. इनके दूर का रिश्तेदार उधारी गोंड़ आए दिन उनके घर आता था तथा संभवत: उसके साथ विवाहिता का प्रेम संबंध चल रहा था. 

भोजपुर जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत कनैली गांव का निवासी उधारी को 22 मार्च को भी उसके घर आकर ठहरा था. रात को महिला को बहला फुसलाकर ले कर भाग गया. घर से जाते समय महिला घर में रखे गहने भी अपने साथ लेते चली गई. नैनीजोर थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.















No comments