नगर परिषद वार्ड 18 के पार्षद का निधन, मुख्य, उप मुख्य पार्षद ने जताया दुख..
पार्षद अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी पूनम श्रीवास्तव भी दो बार वार्ड पार्षद रह चुकी हैं. इस बार के चुनाव में रविंद्र श्रीवास्तव को वार्ड पार्षद चुना गया था.
- अस्थमा की बीमारी से जूझ रहे थे पार्षद
- सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के वार्ड संख्या 18 के वार्ड पार्षद रविंद्र सिन्हा उर्फ लाला जी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 57 वर्षीय पार्षद अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थे. जिनका लंबे समय से इलाज चल रहा था. सोमवार की देर रात सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पार्षद अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी पूनम श्रीवास्तव भी दो बार वार्ड पार्षद रह चुकी हैं. इस बार के चुनाव में रविंद्र श्रीवास्तव को वार्ड पार्षद चुना गया था.
वार्ड पार्षद के निधन के बाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद माया देवी तथा उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह ने अपनी शोक संवेदना है. उन्होंने वार्ड पार्षद के निधन को बेहद दुखद बताया है तथा दुख की इस घड़ी में ईश्वर से परिजनों को साहस प्रदान करने की कामना की है.
Post a Comment