Buxar Top News: आश्चर्यजनक किन्तु सत्य: पुलिस की गाड़ी में ढोई जा रही शराब ..
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: पुलिस की कार में ढोई जा रही शराब !
आपको सुनकर आश्चर्य लगे, पर बात में सच्चाई है। दरअसल राजपुर थाना पुलिस ने शराब के साथ जो गाड़ी पकड़ी है उस गाड़ी के नंबर प्लेट पर रेड और ब्लू यानी कि पुलिस का सिंबल लगा हुआ है । ऐसे में यह साफ हो जा रहा है कि कहीं ना कहीं या तो गाड़ी पुलिस विभाग से संबंधित किसी आदमी की है, अथवा तस्कर उसी गाड़ी को पुलिस की गाड़ी बनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं । हालांकि यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन पुलिस के सामने भी यह पता लगाना एक बड़ी चुनौती होगी की गाड़ी असल में है किसकी?
हालांकि, पुलिस का नंबर प्लेट लगा कर चलना कोई नई बात नहीं है इसको लेकर अभियान भी चलाया जाते रहे हैं । पकड़े जाने पर ऐसे लोग अपने नजदीक और दूर के पुलिस में कार्यरत रिश्तेदारों का हवाला देकर गाड़ी पर यह सिंबल बनाए जाने की बात कहते हैं। हालांकि इस मामले में यह सिंबल कहीं ना कहीं पुलिस के लिए बदनामी का सबब है । वहीं वाहन लेकर आ रहे चालक के फरार हो जाने के कारण तत्काल इस मामले का पर्दाफाश करना संभव नहीं नजर आ रहा है ।
Post a Comment