Header Ads

Buxar Top News: जिलाधिकारी ने किया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण, सृजन घोटाले के मद्देनजर अनुपयोगी खातों को दिया बंद करने का निर्देश ..




बक्सर:  जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा आज इटाढ़ी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे | जिलाधिकारी के साथ सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार तथा सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह भी थे | जिलाधिकारी के इस तरह से अचानक पहुंचने से प्रखंड एवं अंचल कर्मियों में हड़कम्प मच गया | इस निरीक्षण में उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का पूरी तरह जायजा लिया | इस दौरान उन्होंने पंजियों तथा लॉग बुक की जांच की | 
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उतरौला गांव में  शत प्रतिशत कार्यों के पूर्ण होनेे की बात जानने पर उन्होंने इस बात की जांच के निर्देश दिए कि क्या सभी लाभुकों के खाते में आवास योजना के पैसे पहुंच गए हैं? 

दूसरी तरफ भागलपुर में हुए सृजन घोटाले के बाद राज्य सरकार से जारी निर्देशों के आलोक में उन्होंने सभी खातों को अपडेट करने की बात कही | उन्होंने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं के खाते अब चल नहीं रहे हैं उन्हें बंद कर दिया जाए | इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी तेजबहादुर सुमन ने बताया कि जिलाधिकारी का यह पहला आगमन था | इस दौरान उन्होंने कायार्लय का निरीक्षण करने के दौरान विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा उन योजनाओं के दौरान खोले गए बैंकों के खातों के अद्यतन करा कर अनुपयोगी खातों को बंद करने का निर्देश दिया | बीडीओ ने बताया कि फिलवक्त विभिन्न योजनाओं के 34 खाते बैंक में है, जिनमें से पांच-दस खातों का ही उपयोग होता है | बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शेष खाते जो अनुपयोगी है उन्हें शीघ्र ही बंद कर दिया जाएगा | उन्होंने बताया की आज के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा |














No comments