Header Ads

Buxar Top News:त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक ..





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर थाना में शांति समिति की बैठक की गई | इस बैठक में सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक  शैशव यादव, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, नगर थानाध्यक्ष गणेश राम,  व्यवसायी संघ के पंकज मानसिंहका, छात्र नेता रामजी सिंह, समाजसेवी जय तिवारी, नियामतुल्लाह फरीदी, वार्ड पार्षद शशि गुप्ता समेत सभी वार्डों के वार्ड पार्षद अथवा उनके प्रतिनिधि तथा नगर के तमाम बुद्धिजीवी मौजूद रहे | इस दौरान आगामी पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तथा जन सहयोग पर विस्तार से चर्चा की गई | प्रशासन द्वारा जहां सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपनी तैयारियों के विषय में बताया गया वहीं लोगों से सुझाव भी लिए गए | इस दौरान अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान सभी से सहयोग करने की अपील भी की |











No comments