Buxar Top News: बक्सर पुलिस को बड़ी सफ़लता, सिमरी में भारी मात्रा में शराब के साथ ट्रक जप्त, दबोचे गए तस्कर..
ख़ास बातें:
--भारी मात्रा में शराब बरामद, ट्रक जप्त.
--गुप्त सूचना पर हुई कारवाई.
--तस्कर भी दबोचे गए.
--मास्टरमाइंड तक पहुंचने का हो रहा प्रयास.
--पुलिस के लिए बड़ी सफ़लता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर सुबह में शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी एक बड़े अवैध कारोबार के रूप में उभर रहा है. इसके प्रमाण स्वरुप सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी बाजार से बीती रात पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक ट्रक को जप्त किया है. साथ ही तीन लोगों की गिरफ्तारी की भी बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की शराब लेकर एक ट्रक इस क्षेत्र में आ रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया उसी क्रम में यह ट्रक पुलिस के हाथ लग गया है. फिलहाल शराब की गिनती की जा रही है साथ ही अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. संभवत: पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी के इस धंधे में शामिल मास्टरमाइंड तक पहुंचने के प्रयास में है.
बहरहाल, पुलिस के लिए इसे एक बड़ी सफलता के रुप में देखा जा रहा है.
Post a Comment