Header Ads

जल जमाव से जूझ रहे वार्ड संख्या 9 एवं 10 के लोगों को नप ने दिलाई राहत ..

लोगों की परेशानी जब स्थानीय पार्षद  तथा नगर परिषद के पास पहुंची तो पार्षद के साथ-साथ नगर परिषद ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जल निकासी के लिए तात्कालिक व्यवस्था के रूप में पंपिंग सेट तथा तुल्लू पंप से जल निकासी की व्यवस्था कराई.


- जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण एक फीट तक जमा हो गया था पानी.
- वार्ड पार्षद प्रतिनिधि तथा नगर परिषद के अधिकारियों ने की पहल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नालियों से पानी की निकासी नहीं हो पाने तथा बारिश के जल के इकट्ठा हो जाने के कारण वार्ड संख्या 9 एवं 10 के लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा था. कई दिनों से नारकीय स्थिति का सामना कर रहे लोगों की परेशानी जब स्थानीय पार्षद  तथा नगर परिषद के पास पहुंची तो पार्षद के साथ-साथ नगर परिषद ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जल निकासी के लिए तात्कालिक व्यवस्था के रूप में पंपिंग सेट तथा तुल्लू पंप से जल निकासी की व्यवस्था कराई.

इस बाबत जानकारी देते हुए नगर परिषद के सिटी मैनेजर असगर अली ने बताया कि, जलजमाव के कारण मोहल्ले में एक फीट तक पानी जमा हो गया था. ऐसे में लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा था. इस बात की जानकारी मिलने पर नगर परिषद द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए पंपिंग सेट के माध्यम से जल निकासी करा कर लोगों को राहत दिलाई गई है. जलजमाव खत्म होने के पश्चात ब्लीचिंग पाउडर वगैरह का छिड़काव करा कर बीमारियों के फैलने की आशंका पर भी रोक लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि, नगर परिषद क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी जहां से जल निकासी की समस्या सामने आ रही है वहां पहुंचकर जल निकासी को सुनिश्चित कराया जाएगा. साथ बारिश बीतने के साथ ही मोहल्लों में ब्लीचिंग पाउडर तथा डीडीटी का छिड़काव कराया जाएगा.

वार्ड संख्या 10 में भी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी की देखरेख में वार्ड में हुए जलजमाव से निजात दिलाने के लिए टुल्लू पंप के सहारे से जल निकासी की व्यवस्था कराई गई. स्थानीय निवासी विकास तिवारी, दीपक चौबे, अक्षय ठाकुर, सन्नी कुमार, अंकुर सिंह के साथ-साथ लक्ष्मी लॉज तथा राज होटल के संचालकों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि तथा नगर परिषद को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया है.













No comments