Header Ads

अपराधियों की पुलिस को चुनौती, एक पखवारे के भीतर लूट की तीन बड़ी वारदातें ..

खास बात यह है कि, पब्लिक-पुलिस मैत्री के लिए चलाए जा रहे पुलिस सप्ताह के दौरान जहां पुलिसकर्मी अपनी छवि को सुधारने में लगे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपराधी लगातार पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं. 

- नहीं काम आ रही एसपी की रणनीति, नए तरीकों से अपराध पर लगाम लगाने की जताई जा रही जरूरत.
- ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे अपराधी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नए वर्ष के आगमन के साथ ही जिले में सड़क लूट की घटनाओं में अत्याधिक वृद्धि हुई है. कई स्थानों पर सामने आई लूट की घटनाएं इस बात का पुख्ता प्रमाण हैं. पिछले एक पखवारे की बात करें तो इसी एक पखवारे में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लूट की तीन बड़ी वारदात सामने आई हैं. जिसमें पिछले 24 घंटे के अंदर हुई लूट की दो वारदातों भी शामिल हैं.

फरवरी माह की शुरूआत के साथ ही 14 फरवरी को जिला मुख्यालय के नगर थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कर्मी से ढाई लाख रुपयों के लूट की घटना को अंजाम दिया था. दिन में तकरीबन 2:00 बजे हुई इस घटना का पुलिस अभी तक उद्भेदन नहीं कर पाई थी इसी बीच राजपुर थाना क्षेत्र के निकृष्ट गांव में एक पशु व्यवसाई से 90 हज़ार रुपयों की लूट हो गई. इस घटना के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि, एक बार फिर ज़िला मुख्यालय में समाहरणालय के ठीक पीछे बायपास रोड में गैस एजेंसी संचालक से 4 लाख रुपये लूट लिए गए.


खास बात यह है कि, पब्लिक-पुलिस मैत्री के लिए चलाए जा रहे पुलिस सप्ताह के दौरान जहां पुलिसकर्मी अपनी छवि को सुधारने में लगे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपराधी लगातार पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं. 

पिछले दिनों एसपी ने कहा था कि, अपराध पर लगाम लगाने के लिए विशेष रणनीति के तहत वह जिले में कभी भी कहीं भी औचक वाहन जांच अभियान चलाकर अपराधियों के मंसूबों को विफल करने की कोशिश करेंगे. लेकिन माना जा रहा है कि, एसपी की यह रणनीति अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए काफी नहीं है. ऐसे में देखना यह होगा कि, पुलिस अब अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए कौन से नए तरीके अपनाती है.











No comments