Header Ads

डीएम के सख्त निर्देश के बाद अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: ढहा दिए गए कई मकान ..

18 की संख्या में गृह स्वामियों ने आहर का अतिक्रमण कर घर बना लिए हैं. जिन्हें, चिन्हित कर पूर्व में ही उन्हें घर खाली किए जाने का निर्देश दिया जा चुका था बावजूद इसके जब उन्होंने नोटिस का अनुपालन नहीं किया तो प्रशासन द्वारा घर को ढहाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई पहले दिन करीब 6 घरों को ढहा दिया गया.

- डीएम ने कहा, जारी रहेगी कार्रवाई हर हाल में हटेंगे सभी अतिक्रमण
- सदर प्रखंड के लक्ष्मीपुर के पास शुरु की गई कार्रवाई, आगे भी जारी रखी जायेगी कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत पोखर, आहर, नाहर को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए जिला पदाधिकारी अमन समीर के सख्त निर्देश के पश्चात अब बड़ी कार्रवाई या होनी शुरू हो गई है. मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के प्रतिनिधि सदर प्रखंड के कृतपुरा के समीप स्थित लक्ष्मीपुर गांव के आहार पर बने घरों को ढहाया जाना शुरु कर दिया बताया जा रहा है कि, वहां 18 की संख्या में गृह स्वामियों ने आहर का अतिक्रमण कर घर बना लिए हैं. जिन्हें, चिन्हित कर पूर्व में ही उन्हें घर खाली किए जाने का निर्देश दिया जा चुका था बावजूद इसके जब उन्होंने नोटिस का अनुपालन नहीं किया तो प्रशासन द्वारा घर को ढहाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई पहले दिन करीब 6 घरों को ढहा दिया गया.

इस बाबत जानकारी देते जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि, मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली के तहत सभी जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है, जिसके अंतर्गत जिला पदाधिकारी ने सोमवार को आयोजित बैठक में सख्त निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि, हर हाल में जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए. ऐसे में सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि, वह शक्ति से जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें.

लोगों ने जताया विरोध तो करना पड़ा बल प्रयोग

अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों द्वारा जब जेसीबी से मकान ढहाए जाने लगे तो स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरु किया. जिसके बाद प्रशासन द्वारा हल्का बल प्रयोग करते हुए अतिक्रमण जमीन को खाली कराए जाने का कार्य किया गया.

भारी संख्या में तैनात किया गया था पुलिस बल:

अतिक्रमण हटाने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. महिला तथा पुलिस बल की बड़ी संख्या मौके पर मौजूद थी वहीं, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष स्वयं स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे थे.











No comments