भाई ने बहन को मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर ..
उसके भाई ने उसे निशाना बनाते हुए गोलियों की बौछार कर दी. बताया यह भी जा रहा है कि, भाई ने गोली बहन के पति को मारने के लिए चलाई थी लेकिन संयोगवश गोली बहन को ही लग गई. घटना के बाद हमलावर फरार हो गया.
- डुमराँव थाना क्षेत्र के नंदन गाँव का है मामला.
- बहन के अन्तर्जातीय विवाह से नाराज था भाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव थाना अंतर्गत नंदन गांव में एक भाई ने अपनी ही बहन को गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर स्थिति में उसे डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में उसका इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर डुमराँव की तरफ जा रही थी तभी नंदन गांव के बाहर मोड़ पर ही उसके भाई ने उसे निशाना बनाते हुए गोलियों की बौछार कर दी. बताया यह भी जा रहा है कि, भाई ने गोली बहन के पति को मारने के लिए चलाई थी लेकिन संयोगवश गोली बहन को ही लग गई. घटना के बाद हमलावर फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि, डुमराँव थाना क्षेत्र के नंदन गांव की रहने वाली राजनंदिनी नामक एक युवती ने तकरीबन 5 वर्ष पूर्व गांव के ही रहने वाले एक दूसरी बिरादरी के युवक राहुल शर्मा से शादी कर ली थी. इस शादी से उसके घर वाले बेहद नाराज चल रहे थे. बताया जा रहा है कि, शादी के बाद वह अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर चली गई थी. लेकिन पिछले 2 वर्षों से दोनों गांव में ही रह रहे थे. इस शादी से दोनों को एक 3 वर्षीय संतान भी है. इसी बीच गुरुवार को दिन में तकरीबन 3:00 बजे वह अपने पति के साथ डुमराँव बाजार जा रही थी इसी बीच नंदन गाँव मोड़ पर उसके भाई प्रदुम्न पांडेय ने उसे गोली मार दी.
Ooo
ReplyDelete