Header Ads

ग्यारह थानों को मिले नए थानेदार

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के आलोक में सभी अब अलग-अलग थानों के थानाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा देंगे

- पुलिस उपाधीक्षक के आदेश जारी हुई सूची.

- पुलिस केंद्र के कई अवर निरीक्षकों को दी गई थानों की कमान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रभार में चल रहे जिले के ग्यारह थानों की कमान आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा विभिन्न पुलिस अवर निरीक्षकों को सौंपी गई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के आलोक में सभी अब अलग-अलग थानों के थानाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा देंगे. इस पदस्थापन में औद्योगिक थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस केंद्र बक्सर से दिनेश कुमार मालाकार, राजपुर थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस केंद्र में परिवहन शाखा देख रहे सुधीर कुमार सिंह को कमान सौंपी गई है. इटाढ़ी थाने की कमान पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार को दी गई है. धनसोई थाने की कमान आलोक रंजन कुमार को दी गई है दोनों पुलिस केंद्र में थे. वहीं मुफसिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार को सिकरौल थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है कोरानसराय थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक कमलजीत, सोनबरसा ओपी थाना प्रभारी के रूप में सुबोध कुमार को भेजा गया है कृष्णाब्रह्म थाना के थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक मनोरंजन प्रसाद राय, नैनिजोर थाना के थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, बगेन गोला थाने के थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिन्हा तथा अनुसूचित जाति जनजाति थाने के थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार को भेजा गया है. यह सभी वर्तमान में पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे.
























No comments