बड़ा हादसा: ट्रक की चपेट में आकर तीन की मौत, दो गंभीर ..
भागने के क्रम में ट्रक ने हरिहर डिहरा गांव के पास करगहर गांव से शवदाह के लिए शव लेकर बक्सर आ रहे मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दी
- राजपुर तथा कोचस थाना क्षेत्र में एक साथ हुई घटनाएं.
- ट्रक भी पलटा, चालक-खलासी फरार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने बड़ा उत्पात मचाया है जिसमें तीन लोगों के मरने की खबरे आ रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर रोहतास जिला के समीपवर्ती लगा बसही पुल के पास ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय नजामी बीवी की मौत हो गई. दरअसल, मृतक नजामी बीबी पति नईमुद्दीन अंसारी अपने खलिहान से पुआल का बोझा लेकर घर जा रही थी.
इसी दौरान बक्सर की तरफ से तेज गति में जा रही ट्रक उन्हें कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई . घटना के बाद ट्रक चालक तेज गति से ट्रक लेकर रोहतास जिला में प्रवेश कर कोचस की तरफ भागने लगा. भागने के क्रम में ट्रक ने हरिहर डिहरा गांव के पास करगहर गांव से शवदाह के लिए शव लेकर बक्सर आ रहे मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दी.
जिसमें चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.जिन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान दो की मौत हो गयी. बाद में ट्रक का संतुलन बिगड़ने से ट्रक भी अनियंत्रित होकर चाट में पलट गया .जिसके बाद चालक और खलासी फरार हो गए हैं. इधर बसही पुल के पास मौत की घटना के बाद ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुँचे जन प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Post a Comment