Header Ads

हथियार के साथ पकड़े गए तीन युवक..

एक बार फिर हथियार के साथ तीन युवकों को पकड़े जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है

- आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे तीनों युवक.

- औद्योगिक थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना पुलिस ने हथियार के साथ तीन युवकों को हिरासत में लिया है. इस बाबत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव से पुलिस ने एक अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के युवक मुन्ना उपाध्याय को पुलिस ने हथियार के साथ  गिरफ्तार किया है. वहीं उसके अन्य सहयोगी स्कोर्पियो से भागने में सफल रहे. साथ ही गोलू सिंह (18 वर्ष) तथा दिनेश यादव (20 वर्ष) नामक युवकों को भी हिरासत में लिया गया है.

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुन्ना उपाध्याय ने गोलू सिंह तथा दिनेश यादव नामक युवकों का अपहरण करने की कोशिश की. वह उन्हें अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर स्कॉर्पियो में बैठाने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच पुलिस की गाड़ी उधर से गुजरी जिसे देख कर स्कॉर्पियो सवार अपराधी भाग निकले वहीं हथियार के साथ मुन्ना उपाध्याय पकड़ा गया. पुलिस गोलू तथा दिनेश को भी साथ में लेकर गई है.

  शुक्रवार को जहां पुलिस ने हथियार के साथ चंचल मिश्रा तथा अन्य युवकों को गिरफ्तार किया तथा एक बार फिर हथियार के साथ तीन युवकों को पकड़े जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.
























x

No comments