Buxar Top News: सिक्का सत्याग्रह: बैंकों ने कहा परेशान मत करिए तो मामले से डीएम को कराया गया अवगत ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर की आवाज तथा नगर के व्यापारियों का प्रतिनिधिमण्डल जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक से बैंको द्वारा सिक्का स्वीकार नहीं किए जाने की शिकायत लेकर पहुंचा। जहां दो टूक में जबाब मिला कि बैंक को परेशान मत कीजिए। पूरे मामले की शिकायत ईमेल के जरिए डीएम को अवगत कराते हुए आग्रह किया गया कि मामले की मध्यस्थता द्वारा सुलझाएं अन्यथा मामला विस्फोटक हो जाएगी।
अन्यथा अपने कार्यालय द्वारा जारी नवीनतम आदेश के अनुसार बैंको पर आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कराएं, नहीं तो किसी भी व्यवसायी पर कोई कार्रवाई करने का उन्हे नैतिक अधिकार नहीं होगा। प्रतिनिधिमण्डल में रामनारायण, मुकेश खरवार, पंकज कुमार, बिट्टू कुमार इत्यादि शामिल रहे।
Gud job
ReplyDelete