Header Ads

Buxar Top News: पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व तीज आस्था एवं विश्वास के साथ संपन्न ..










बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा आस्था एवं विश्वास के साथ सम्पन्न हो गया. यह पर्व तीज पति की दिर्घायु के लिये मनाया जाता है. पर्व को लेकर बक्सर जिले की सुहागिन महिलाएं कल से ही अपने हाथों में मेहंदी लगा कर इसकी तैयारी मे जुटी थी. तीज को लेकर बाजार में काफ़ी रौनक देखने को मिली. इस त्योहार को लेकर बक्सर जिले के देवालयों में व्रती महिलाओं की चहल पहल देखने को मिली.
बक्सर के रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, गोला घाट स्थित मंदिर में व्रत की कथा सुनने वाली महिलाओं की भीड़ देखी गयी. दूसरी तरफ जिले के कई गांवों में भी व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. जिले के इटाढ़ी में भी व्रतियों ने उत्साह पूर्वक इस व्रत को किया वहीं केसठ़ प्रखंड के दंगौली गाँव में भी इसकी रौनक देखते ही बन रही थी. जहाँ राम जानकी मन्दिर मे गाँव की सभी महिलाओ ने कथा को सुनी. तीज व्रत करने वाली महिलाएं बाजार में पूजा की सामग्री की खरीदारी कल से ही कर रही थी. दान के सामानों के साथ महिलाएं नए वस्त्र की खरीदारी भी की. सोलह श्रृंगार कर महिलाएं इस व्रत को किया. इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला(बिना पानी पिए) उपवास थी. और शाम को भगवान की पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात रतजगा कर रात बितायी.

तीज में महिलाएं भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. तीज पर्व की यह मान्यता है कि इस व्रत को करने से महिलाएं सदा सुहागन रहती हैं. इस पर्व को करने से पति की लंबी आयु होती है. पति की लंबी आयु की कामना को लेकर महिलाएं इस व्रत को पूरा करती हैं. समस्त उत्तर भारत में तीज पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है।
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को 'श्रावणी तीज' कहते हैं। इसे 'हरितालिका तीज' भी कहते हैं।

पौराणिक महत्त्व

श्रावण शुक्ल तृतीया (तीज) के दिन भगवती पार्वती सौ वर्षों की तपस्या साधना के बाद भगवान शिव से मिली थीं।

माँ पार्वती का इस दिन पूजन - आह्वान विवाहित स्त्री - पुरुष के जीवन में हर्ष प्रदान करता है।

इसे श्रावणी तीज, हरियाली तीज तथा कजली तीज भी कहते हैं।

- सोनू सिंह की रिपोर्ट











No comments