Header Ads

Buxar Top News: तारणहार के इंतज़ार में पड़े नगर भवन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, मरम्मत के दिए निर्देश, नगर के कायाकल्प की जगी उम्मीद ..

नगर भवन का निरीक्षण करते जिलाधिकारी




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को जिले के नव पदस्थापित जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा नगर भवन की स्थिति देख चौंक गए। अंदर से जर्जर हो चुकी नगर भवन की स्थिति और वहां व्याप्त गंदगी पर उन्होंने एनडीसी को तलब किया और उसकी फाइल उपस्थापित करने के लिए कहा। ताकि, मरम्मत और रखरखाव के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने उसकी मरम्मत करने के निर्देश दिए।

गुरुवार को अपने कार्यकाल के दूसरे दिन जिलाधिकारी ने शहर का जायजा लिया। इस दौरान सर्किट हाउस से लेकर कई सरकारी भवनों का उन्होंने मुआयना किया। निरीक्षण के क्रम में अमूमन जगहों पर मिली गंदगी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और साफ-सफाई पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने सर्किट हाउस, इंडोर स्टेडियम, कला भवन और नगर भवन का जायजा लेने के पश्चात जिलाधिकारी ने आइटीआइ फील्ड स्थित डीआरसीसी(जिला निबंधन व परामर्श केंद्र) का मुआयना किया। इस क्रम में वहां उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य लोगों के साथ डीआरसीसी के तहत होने वाले कार्यों की अद्यतन समीक्षा की। डीएम ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की तो अन्य योजनाओं का भी हाल जाना। साथ ही इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि जिलाधिकारी के घूमने का मुख्य उद्देश्य शहर और सरकारी भवनों को देखना था। जाहिर सी बात है गुरुवार को उन्होंने शहर का भ्रमण किया है तो शुक्रवार को प्रखंडों का जायजा ले सकते हैं।

स्थानीय निवासी कहते हैं कि नगर भवन के साथ-साथ जिलाधिकारी को उससे सटे चिल्ड्रेन पार्क की स्थिति पर भी नजर दौड़ानी चाहिए। उसकी स्थिति भी बहुत जर्जर हो चुकी है। लाखों की लागत से वहां लगे पौधे जहां सूख रहे हैं। वहीं, फाउंटेन का तो केवल नाम ही रह गया है। वहां बच्चों के खेलने के लिए पहले के लगे झूले तो कब के जमींदोज हो चुके हैं। वहीं कभी नगर की शान रहे कवलदह पोखर स्थित पार्क तथा मुनीम चौक के पास स्थित भगत सिंह पार्क भी तारणहार की राह निहार रहा है। संभव है कि शीघ्र ही हमें सर्वत्र सुधार नज़र आए |











No comments