Header Ads

Buxar Top News: ससुराल की सड़कों पर नशे में धुत फिल्मी डायलॉग सुना रहे थे दामाद, पुलिस ने पकड़ा भेजा जेल ..

स्थानीय गांव में ससुराल आया एक शराबी दामाद मध्य रात्रि सुनसान सड़क पर नशे में धुत्त होकर हिचकोले खाता नजर आया.
फाइल इमेज

- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र का मामला.
- शराब के नशे में ससुराल में मिली नो एंट्री तो सड़क पर करने लगा ड्रामा.

बक्सर टॉप न्यूज़, शराब के नशे में ससुराल की सड़कों पर डोलते दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मामला बुधवार की मध्य रात्रि का है जब स्थानीय गांव में ससुराल आया एक शराबी दामाद मध्य रात्रि सुनसान सड़क पर नशे में धुत्त होकर हिचकोले खाता नजर आया. रात गश्ती पर निकली पुलिस टीम की निगाह जैसे ही उस पर पड़ी, वे फौरन वहां पहुंच मामले को भांपने लगे. पुलिस के वहां पहुंचने पर नशे में चूर दामाद फिल्मी डायलॉग बोलने लगा. पुलिस माजरा समझ उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर चली गई.

 मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल : 

पुलिस ने बताया कि भोजपुर जिले के कोईलवर थानांतर्गत कोईलवर निवासी विनोद कुमार गुप्ता पिता जवाहर प्रसाद स्थानीय गांव में एक व्यक्ति के घर ससुराल आया हुआ था. बीते बुधवार की रात उसने काफी शराब पी ली थी. बताया जाता है कि नशे में चूर दामाद के रवैये से आहत ससुराल वालों ने लोक-लाज के चलते उसे घर में दाखिल नहीं होने दिया. ऐसे में दामाद जी नशे की हालत में मध्य रात्रि तक कृष्णाब्रह्म की सुनसान सड़कों पर सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते रहे. इसी बीच गश्ती पर निकली पुलिस की नजर उन पर पड़ी और वे सीधे हावालात पहुंच गए. बुधवार की रात में ही पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कर शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया. गुरूवार को शेष कार्यवाही पूरी कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष नीतु प्रिया ने बताया कि शराब प्रचलन को बढ़ावा देने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.















No comments