Header Ads

सरेशाम हुई लूट की घटना पर आक्रोश, बंद रहे प्रतिष्ठान, पुतला दहन, आंदोलन की चेतावनी..

पुतला दहन से पूर्व व्यवसायियों ने व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पुनः यमुना चौक पर आकर पुतला दहन किया

- सरकारों ने लगाए सरकार विरोधी नारे.

- व्यवसायियों ने कहा, आगे भी जारी रहेगा आंदोलन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को शहर के अति व्यस्ततम चौराहे जमुना चौक के समीप सर्राफा कारीगर से हुई लूट के विरोध में स्वर्णकार संघ के आह्वान पर व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध जताया. साथ ही साथ उन्होंने सड़क पर उतरकर सरकार प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला धन किया. इस दौरान उन्होंने काला बिल्ला बांध रखा था. पुतला दहन से पूर्व व्यवसायियों ने व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पुनः यमुना चौक पर आकर पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद वर्मा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मुस्ताक अंसारी, टुनटुन वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, आनंद वर्मा, संतोष वर्मा, मोनू वर्मा, सोनू वर्मा, प्रेम प्रकाश वर्मा, अर्जुन वर्मा, श्याम जी वर्मा सहित सैकड़ों व्यवसाई उपस्थित थे.

दूसरी तरफ अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला इकाई के आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें नगर के अति व्यस्ततम त्रिवेदी कटरा में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई के यहां लूटपाट और डुमराँव में व्यवसाई के बेटे के अपहरण से लेकर आए दिन जिले में हो रहे बुराइयों पर अत्याचार पर चिंता जताई गई. महासम्मेलन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि राज ने कहा कि जब तक व्यवसाई सुरक्षित महसूस नहीं करते तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा किए गए दावों की पोल खुल गई है. कोई भी नगर में सुरक्षित नहीं है. मौके पर गोरख वर्मा, शंकर जी, ओम प्रकाश कुमार, प्रदुमन गुप्ता, सुरेश गुप्ता, टुनटुन वर्मा, अरुण गुप्ता रतन केजरीवाल, ध्रुव गुप्ता, अजय, संजय गुप्ता, अमर नाथ जायसवाल समेत कई व्यवसायी मौजूद थे.











No comments