Header Ads

Buxar Top News: व्यवसायी ने दिखाई हिम्मत और ग्रामीणों ने दिया हौसला तो पुलिस की मदद से दौड़ाकर पकड़ा गया अंतर्राज्जीय बाइक लुटेरा ..

एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा कर एनएच 30 पर परमडीह पुल व परमानपुर गांव के बीच उनको बाइक रोकने के लिए कहा.
फाइल इमेज

- बाइक लूट की कोशिश व्यवसायी की सूझबूझ एवं ग्रामीणों के सहयोग हुई नाकाम.
- उत्तर प्रदेश से लूटी गई बाइक पर आरा की गाड़ी का था नंबर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: NH-30 पर नावानगर थाना के परमानपुर गांव के पास एक व्यवसायी से बाइक लूटने की प्रयास कर रहे एक अपराधी को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा है. जबकि दो भागने में सफल रहे.

थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि पड़रिया गांव निवासी मोइद्दीन अंसारी रोहतास जिले के मलियाबाग बाजार में लेथ मशीन का काम करते हैं. बुधवार की देर शाम वे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा कर एनएच 30 पर परमडीह पुल व परमानपुर गांव के बीच उनको बाइक रोकने के लिए कहा. खतरा भांपकर व्यवसायी अपना हैमलेट निकाल कर पीछा कर रहे बाइक के सामने फेंक दिया. जिससे पीछा कर रहे अपराधी चकमा खा गए. इतने में मौका देख व्यवसायी शोर मचाते हुए सड़क किनारे के एक घर मे घुस गया. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. जिसे देख अपराधी भाग खड़ा हुए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा भाग रहे अपराधियों का पीछा किया. सूचना मिलते हीं मोके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे बाइक सवार को रोहतास जिला के कोआथ बाजार के पास धर दबोचा. बाइक पर सवार अन्य दो लोग भागने में सफल रहे. पकड़ा गया बाइक सवार सन्तोष कुमार सिकरौल थाना के मथौली गांव का निवासी बताया जाता है. जिसे दावथ थाना में ले जाकर पूछताछ करने के बाद नावानगर थाना लाया गया है. जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. उसके पास से जब्त अपाची बाइक पर लिखा गया रजिस्ट्रेशन नम्बर प्रारम्भिक जांच में भोजपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह की पैशन प्रो बाइक की बताई जा रही है. जबकि उसके पास से बरामद  अपाची  बाइक  उत्तर प्रदेश से लूटी हुई है. इधर पकड़े गए युवक का कहना है कि वह कोआथ में कोचिंग चलता है. जो बाइक से अपने दोस्तों के साथ वहीं जा रहा था. लूट मामले में पीड़िता के ब्यान पर देर शाम एफआईआर दर्ज की गई.















No comments