Buxar Top News: यीशु जन्म पर रोशन हुए चर्च, दी गयी बधाई देश में अमन-चैन को लेकर की गयी प्रार्थना ..
जिसे संत बोनिफेस ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक माना और उनके अनुयायियों ने उस पौधे को मोमबतियों से सजाया.
- प्रभु यीशु के जन्म पर कटे केक,लोगों ने दी बधाई,
- बक्सर एवं डुमराव में शाम तक चलता रहता सांस्कृतिक कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रभु यीशु के जन्म पर इसाई समाज के लोगों ने चर्च में विशेष प्रार्थना की. सोमवार को 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनायी गयी. सभी ने एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहा और विश किया. इस दौरान सभी ने मिलकर केक काटा और शानदार आतिशबाजी की. शहर के नया बाजार, पीपी रोड चर्चा में विशेष प्रार्थना आराधना का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने भाग लिया. इससे पूर्व गिरजाघर परिसर में मोमबत्ती (आशीष) शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें कई लोगों ने भाग लिया. क्रिसमस को लेकर जिले भर के गिरजाघरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
प्रभु के जन्म पर की आतिशबाजी:
प्रभु यीशु के जन्म पर आतिशबाजी की गयी.रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. कुछ समय तक आतिशबाजी चलने के बाद लोगों ने चर्च में प्रवेश किया.
कल घर-घर जाकर देंगे बधाइयां :
ईसाईसामाज के लोग मंगलवार को एक दूसरे के घर जाकर क्रिसमस विश कर प्रभु यीशु के जन्म की बाधाइयां देंगे.गिरजाघर में सवेरे 9 बजे विशेष प्रार्थना-आराधना कार्यक्रम होगा.इसमें वे लोग भाग ले सकेंगे, जो रात 12 बजे आयोजित प्रार्थना आराधना में नहीं पहुंच पाए.
बक्सर एवं डुमराव में शाम तक चलता रहता सांस्कृतिक कार्यक्रम:
डुमरांव: गुस्से में आकर संत बोनिफेस ने व ओक वृक्ष कटवा डाला और उसकी जगह फर का नया पौधा लगवाय. जिसे संत बोनिफेस ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक माना और उनके अनुयायियों ने उस पौधे को मोमबतियों से सजाया. तभी से क्रिसमस ट्री सजाने की परंपरा चली आ रही है. सोमवार को प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर पुराना भोजपुर स्टेट हाईवे स्थित संत जोसफ उच्च विद्यालय परिसर स्थित कैथोलिक चर्च में कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें अहले सुबह से लोगों का जमवाडा देखने को मिला. उपस्थित महिला-पुरूषा, युवक-युवतियों ने प्रभु यीशु के सामने मोमबती जला का प्रार्थना की. चर्च के अंदर व बाहरी परिसर को आकर्षण ढ़ग से सजाया गया था. इस दरम्यान प्रभु यीशु के जन्म को लेकर झांकी निकाली गई. रंग-बिरंगे परिधान पहन खिली धूप व ठंड के बीच पहुंचे लोगों ने कुशल और देश में अमन-चैन को लेकर प्रार्थना की. मौके पर फादर फ्रांसिस, फादर प्रताप, फादर अमृतेश कुमार के अलावे संत जोसेफ हाई स्कूल के प्राचार्या सिस्टर पुष्पिता, सिस्टर प्रशीला, आभा और शनि, रविरंजन, आकाश, संदीप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें. वहींे मेरी वार्ड अस्पताल में कोई दरबार सजा, तो भीड़ होनी लाजिमी थी. क्रिसमस के मौके पर बेहतर झांकी प्रस्तुत किया गया था. देखने को लेकर आस-पास के ग्रामीण इलाके सहित डुमरांव नगर के लोग पहुंचे.
इस दरम्यान उपस्थित शिक्षकगण और अस्पताल के कर्मियों ने आपस में मिलकर क्रिसमस की बधाई दी. मेरी वार्ड के डा. टेरिसिटा, सिस्टर लीली सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहें. वाटसप व फेसबुक के सहारे लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस को बधाई दी.
Post a Comment