Buxar Top News: एसपी के निर्देश पर बना प्लान तो एक्टिव हुई कई थानों की पुलिस, वाहन में मवेशी के साथ दबोचे गए अंतराज्यीय तस्कर ...
..जिसके बाद पुलिस ने सघन वाहन जांच शुरु कर दिया. इसी क्रम में रात तकरीबन 9:30 बजे उत्तर प्रदेश से वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहे एक पिकअप वैन को रोका गया.
- गुप्त सूचना के आधार पर हुई कारवाई.
- एसपी के निर्देश पर एक्टिव हुई तीन थानों की पुलिस को मिली सफलता.
बक्सर: गुप्त सूचना के आधार पर की गई एक कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस में तस्करी के लिहाज से ले जाए जा रही सात मवेशियों को बरामद किया है, इसके साथ ही पुलिस ने पांच गौ तस्करों एवं एक पिकअप वाहन को भी जप्त किया है.
इस बाबत औद्योगिक थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करी के लिए गायें उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही है. गुप्त सूचना पर उन्होंने नगर थाना, औद्योगिक थाना एवं मुफसिल थाना को निर्देशित किया. जिसके बाद पुलिस ने सघन वाहन जांच शुरु कर दिया. इसी क्रम में रात तकरीबन 9:30 बजे उत्तर प्रदेश से वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहे एक पिकअप वैन को रोका गया जिसकी तलाशी में पुलिस ने वाहन से चार गायों समेत तीन बछड़ों को बरामद किया. इसके साथ ही वाहन में बैठे चालक समेत पांच तस्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. तस्करों ने अपना नाम उत्तर प्रदेश के कस्माबाद के रहने वाले हाफिज अहमद, चितबड़ागांव के गुलफाम, नरही के लक्की, ओबरा (औरंगाबाद) के निहाल तथा फेफना के रमेश यादव (ड्राइवर) बताया पूछताछ के क्रम में तस्करों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से गायों को खरीदकर चौसा पशु मेले में बेचने के लिए ले जा रहे थे.
हालांकि, उन्होंने गायों की खरीद का कोई भी पागल पुलिस को प्रस्तुत नहीं किया. जिसके आधार पर गायों को तस्करी काम मानते हुए पुलिस ने गिरफ्तार सभी तस्करों को जेल भेज दिया.
Post a Comment