Header Ads

Buxar Top News: आधी रात को कुछ यूँ बक्सर की सड़कों पर युवाओं से मिले भगवान..

..पर सड़कों पर भगवान ढूंढता कोई शख्स जब निकलता है तो उसे ही सच्ची श्रद्धा कहते हैं.

-  युवा शक्ति सेवा संस्थान ने अलग तरीके से मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन.
- पूरी रात नगर में बांटे कम्बल, अगली सुबह महामना को चढ़ाएं श्रद्धा सुमन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  "सर्द रातों में गरीब को कम्बल किसी इबादत से कम नहीं, जरा बताईये हमें ... छूकर खुदा को किसने देखा है ! "

कुछ ऐसे ही पंक्तियां जेहन में आती है जब नौजवानों का नया खून कुछ बेहतर करता हुआ दिखाई देता है. मंदिर मस्जिद में माथा टेकते तो हजारों दिखाई देते हैं पर सड़कों पर भगवान ढूंढता कोई शख्स जब निकलता है तो उसे ही सच्ची श्रद्धा कहते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर बक्सर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कहीं केक काटे गए तो कहीं उनके जन्मदिन की मिठाइयां बांटी गई. लेकिन ठीक इसके उलट बक्सर के ही कुछ युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला. रात में जब पूरा बक्सर गहरी नींद में सो रहा था तब तकरीबन 1:00 बजे युवा शक्ति सेवा संस्थान के सदस्य सड़कों के किनारे फुटपाथ पर सोए गरीब लोगों को कंबल  ओढा रहे थे. अचानक शरीर पर कंबल पढ़ते ही गरीब चौक कर उठे तो युवाओं ने उन्हें वाजपेयी जी के जन्मदिन की बात बता कर उनके लिए शुभकामनाएं देने की बात कही. छलछलाती हुई आंखो से गरीबों ने जहां युवाओं के इस स्नेह भरे नेक कार्य के लिए उन्हें दुआएं दी वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन की शुभकामना भी की. अगले दिन सुबह यानी सोमवार को इन्हीं युवाओं ने महामना मदन मोहन मालवीय जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. युवा नेता रामजी सिंह ने कहा  की उन्होंने भगवान को तो कभी नहीं देखा लेकिन  गरीबों कि मदद कर  उन्होंने भगवान को  महसूस तो जरूर कर लिया. उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों में युवा शक्ति सेवा संस्थान के अनेक युवा कार्यकर्ता शामिल रहे. जिसमें सर्वजीत कुशवाहा, श्यामजी वर्मा, पवन उपाध्याय, मुन्ना पांडेय, रोहित मिश्रा, नंदन तिवारी रोहित सिंह, दीपक चौधरी,  विमलेश, मिराज आदि प्रमुख रहे.






No comments