Header Ads

Buxar Top News: वृक्षारोपण करके रजनीकांत फॉउंडेशन ने मनाया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन ..

हम सबको अवसर ढूंढने होंगे और हरेक अवसर पर कम से कम एक वृक्ष तो लगाने ही चाहिए.

- आने वाली पीढ़ियों को हरित परिवेश सपने की कयावद.
- पूर्व मिसेज इंडिया बॉडी फिट समेत कई चर्चित हस्तियां हुई कार्यक्रम में शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को रजनीकांत फॉउंडेशन ने एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करके पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म दिन मनाया. जिसमे खुटहा पंचायत के रामोबरिया ग्राम में बक्सर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कमलेश्वर सिंह के जमीन में वृक्ष लगा कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया.  वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मिसेज इंडिया बॉडी फिट श्रीमती किरण शोभा ने किया.

इस अवसर पर रजनीकांत फॉउंडेशन के सचिव श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा की आज जरूरत है कि हम सब को पर्यावरण सरंक्षण के लिए काम करने की. हम सबको अवसर ढूंढने होंगे और हरेक अवसर पर कम से कम एक वृक्ष तो लगाने ही चाहिए. चाहे वो जन्मदिवस हो या कोई और अवसर. और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस से बेहतर अवसर क्या हो सकता है. अगर हमारे पास अपनी जमीन नही है तो किसी और कि जमीन में पेड़ लगाए. सरकारी जमीनों में पेड़ लगया जाए क्योंकि वह पेड़ कही भी लगे जीवनपर्यंत हमें कुछ ना कुछ जरूर देता रहेगा. श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बतलाया कि बेशक हम एक विशाल धरा के अभिभावक हैं लेकिन उसके उचित पोषण एवं  उस धरा को अपने वारिसों को सौंपने के क्रम में कुछ भी बेतरतीब न कर सकें बल्कि हम अपने द्वारा अपने उत्तराधिकारियों को एक उर्वर धरा और जीवंत पर्यावरण सौंपनें की कोशिशों की कड़ी में यह एक गिलहरी प्रयास है.

श्रीमती किरण शोभा ने कहा की पर्यवारण सरंक्षण एक सतत प्रक्रिया है। वर्ष में सिर्फ एक बार वृक्षारोपण से यह सम्भव नही है. हम सबको जब भी अवसर मिले एक वृक्ष लगा देना चाहिए. आज हम सभी यह प्रण ले कि वर्ष के हरेक महीने में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएंगे. इस प्रस्ताव का वहाँ उपस्थित जनमानस ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. 

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी श्री तारकेश्वर सिंह ने लगाए जा रहे पौधों और वृक्षारोपण के समय उपस्थित पर्यावरण की सुधि लेने वाले लोगों को अपने आशीर्वाद से सिंचित किया. भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज शर्मा ने अपने विचारों से इस कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की। कमलेश्वर सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि यह वृक्षारोपण मेरे जमीन में हो रहा है. हम सबको अपनी अगली पीढ़ी के लिए वृक्ष लगाने चाहिए. 

इस वृक्षारोपण में भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन राय, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री हनुमान अग्रवाल, आशानंद सिंह, खुटहा पंचायत के पूर्व मुखिया श्री रामचन्द्र सिंह, मंटू सिंह, अमित सिंह, रामेश्वर सिंह, सरबजीत प्रसाद, ब्रह्मानन्द यादव, हरेंद्र तिवारी, हरेंद्र सिंह, परमहंस सिंह, बिंदु सिंह के अलावा सैकड़ो ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.







No comments