Header Ads

Buxar Top News: पशु चारा में छिपाकर रखी गयी भारी मात्रा में शराब बरामद, अवैध कारोबारी गिरफ्तार ..

घर से 95 पेटी(4560 शीशी), शराब जप्त की गयी. जिसके बाद राजू कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया.
फाइल इमेज

- उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, धनसोई थाना क्षेत्र का मामला.
- भूसे में छिपाकर रखी गई थी शराब की पेटियां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के लालाचक गांव मे उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा जिसमे राजु कुमार नामक व्यक्ति के घर में पशु चारा के बीच छिपाकर रखी गई शराब बरामद की गयी.

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी राजू कुमार, पिता सिद्धनाथ यादव के घर से 95 पेटी(4560 शीशी), शराब जप्त की गयी. जिसके बाद राजू कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया.















No comments