Header Ads

बिहार बंद का रहा मिलाजुला असर, जनजीवन सामान्य ..

बंद के दौरान कहीं-कहीं सड़क जाम एवं रेल यातायात प्रभावित करने की कोशिश के बीच जल जीवन सामान्य गति से चलता रहा. बक्सर नगर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में दोपहर 1 बजे के बाद सभी दुकानें खुलने लगी. बाजारों में आम दिनों से कुछ कम लेकिन चहल-पहल देखी गई.


- एक जगह पर ज्यादा देर तक नहीं रुके बंद समर्थक, शांतिपूर्ण रहा प्रदर्शन.
- ज्योति चौक पर वाहनों की चाबियां ले भागे बंद समर्थक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बिहार बंद का बक्सर का मिलाजुला असर देखने को मिला. खास बात यह रही कि बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. बंद के दौरान कहीं-कहीं सड़क जाम एवं रेल यातायात प्रभावित करने की कोशिश के बीच जल जीवन सामान्य गति से चलता रहा. बक्सर नगर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में दोपहर 1 बजे के बाद सभी दुकानें खुलने लगी. बाजारों में आम दिनों से कुछ कम लेकिन चहल-पहल देखी गई.

बंद समर्थकों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर प्रतीकात्मक रूप से श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोकने के पश्चात अंबेडकर चौक तथा ज्योति प्रकाश चौक पर टायर फूंक कर नारेबाजी शुरू कर दी. हालांकि, तकरीबन आधे घंटे के अंदर ही जाम को हटा दिया गया. जिसके बाद बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए नगर के दूसरे इलाकों के लिए प्रस्थान कर गए.

ज्योति प्रकाश चौक पर दिखी बंद समर्थकों की मनमानी:

ज्योति प्रकाश चौक पर बंद समर्थकों ने सड़क जाम करने के लिए कई व्यवसायिक वाहनों को ज्योति प्रकाश चौक के समीप सड़क पर आड़ा-तिरछा खड़ा करवा दिया. इन वाहनों में  अधिसंख्य ट्रैक्टर शामिल थे. यही नहीं बंद समर्थकों ने वाहनों की चाबियां भी निकाल ली. बाद में जब बंद में शामिल नेता आगे के लिए प्रस्थान कर गए तब वाहन मालिकों को चाबी नहीं होने के कारण वाहनों को हटाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते तकरीबन एक घंटे तक वह परेशान रहे. बाद में किसी तरह गाड़ियों को वहां से हटाया गया.

राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, रालोसपा तथा अन्य विपक्षी पार्टियों के द्वारा आयोजित इस बंद में राजद कार्यकर्ताओं का नेतृत्व जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह कर रहे थे. वहीं, उनके साथ युवा जिला अध्यक्ष बबलू यादव, सुधीर गुप्ता, मोहित यादव, रिंकू यादव, रामाशंकर कुशवाहा, गोविंद जायसवाल कांग्रेस के डॉ. सत्येंद्र ओझा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

वहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश नेता बबन सिंह कुशवाहा, शुकुल राम, बिहारी पासवान, योगेंद्र चौहान, प्रेम कुशवाहा के साथ-साथ जिला के पदाधिकारी दीनानाथ ठाकुर, कमल सिंह, मनोज कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, शेखर चौहान, उपेंद्र कुशवाहा, टहल कुशवाहा, हिटलर कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, संतोष गोड़, रामजीत गोड़, रामजीवन सिंह, राजेश कुशवाहा, शिव प्रसाद कुशवाहा, संजय कुशवाहा, प्रेम कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद रहे.
















No comments