Header Ads

बिहार बंद का हुआ आगाज़, बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के समक्ष खड़े होकर जताया विरोध ..

युवा जिला अध्यक्ष बबलू यादव के नेतृत्व में बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने  श्रमजीवी एक्सप्रेस के समक्ष खड़े होकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया तत्पश्चात वे वापस नगर के तरफ लौट गए इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज उनकी पार्टी के द्वारा  बिहार बंद का आह्वान किया गया है. 

- जिलाध्यक्ष ने कहा गांधीवादी तरीके से बंद का मिला है निर्देश
- बंद में शामिल लोगों की कराई जाएगी वीडियोग्राफी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) के खिलाफ राजद के बिहार बंद के दौरान  बक्सर में राजद कार्यकर्ता  युवा जिला अध्यक्ष बबलू यादव के नेतृत्व में बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने  श्रमजीवी एक्सप्रेस के समक्ष खड़े होकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया तत्पश्चात वे वापस नगर के तरफ लौट गए इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज उनकी पार्टी के द्वारा  बिहार बंद का आह्वान किया गया है. जिसके मद्देनजर  जनता से  समर्थन मांगा गया है ताकि, एनआरसी और सीएए जैसे काले कानून को लागू होने से रोका जा सके. 

बंद को लेकर बक्सर में प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं. विधि-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. राजद नेता शेषनाथ सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को बक्सर में मशाल जुलूस निकालकर लोगों से बंद के समर्थन की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बंद के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि हम गांधीवादी तरीके से विरोध करेंगे.

सादे लिबास में अतिरिक्त पुलिस बल की हुई तैनाती, होगी वीडियोग्राफी: 

सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि, बंद के दौरान उपद्रव मचाने या कानून हाथ में लेने की कोशिश हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

उधर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बंद के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी को उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं. सादे कपड़ों में भी पुलिस वाले तैनात किए गए हैं. सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
















No comments