बैंक लूट की दूसरी सबसे बड़ी घटना में कुख्यात चंदन गैंग का हाथ होने की आशंका ..
बक्सर में एक बार फिर हुई इस लूट की घटना के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए विभिन्न पहलुओं पर जांच की.
एसडीपीओ सतीश कुमार को घटनाक्रम बताते पुलिसकर्मी |
- मुथूट फाइनेंस से भी हुई थी 52 लाख रुपयों के स्वर्णाभूषण की लूट.
- एसपी स्वयं कर रहे मामले की जांच, वैज्ञानिक तरीके से हो रही पड़ताल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुई 11 लाख 38 हजार रुपये की लूट जिले में अब तक हुई बैंक लूट की दूसरी सबसे बड़ी वारदात है. इसके पूर्व गोल्ड लोन बैंक मुथूट फाइनेंस में 11 जून 2012 को तकरीबन52 लाख रुपयों के स्वर्णाभूषणों की लूट हुई थी. पुलिस अभी उस मामले का भी खुलासा नहीं कर पाई है. इसी बीच शुक्रवार की सुबह तकरीबन 11 बजे अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में 11 लाख 38 हज़ार 400 रुपये की लूट कर ली है.
जेल में बंद कुख्यात के गैंग का सामने आ रहा नाम:
सोनवर्षा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से हुई लूट की घटना में भागलपुर जेल में बंद तथा कभी शेरू सिंह का करीबी माना जाने वाले चंदन मिश्रा गैंग के सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में जो जानकारी मिली है उनके मुताबिक इस घटना में चंदन मिश्रा गैंग का हाथ हो सकता है. हालांकि, मुथूट फाइनेंस में हुई लूट की घटना में उस वक्त अपराधकर्मी बबली दूबे का नाम सामने आया था. वैसे उस मामले में भी आज तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी.
वही बक्सर में एक बार फिर हुई इस लूट की घटना के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए विभिन्न पहलुओं पर जांच की. बताया जा रहा है कि घटना की वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल हो रही है.
Post a Comment