Header Ads

कुख्यात शराब तस्कर संतोष पांडेय लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने स्वीकार किया कि बड़ी सतर्कता से उसे गिरफ्तार किया गया. वरना हथियारों से लैस तस्कर पुलिस को देखते ही हमला भी कर सकता था. लेकिन, ऐसा कोई मौका उसे पुलिस ने दिया ही नहीं.

- दियारा इलाके में शराब तस्करी के लिए कुख्यात है संतोष, 8 मामले हैं थाने में दर्ज.
- एक रात में दो बार छापेमारी करने के बाद गिरफ्त में आया कुख्यात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करने वाले कुख्यात तस्कर संतोष पांडेय को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस तस्कर के विरुद्ध ब्रह्मपुर थाने में शराब कारोबार के 8 मामले दर्ज हैं. वह सपही गांव का निवासी हैं. लेकिन, हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. इस बार पुलिस की सटीक रणनीति के बाद वह गिरफ्त में आ गया. 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात तस्कर संतोष बलुआ घाट पर शराब की बड़ी खेप लेकर आने वाला है. इस सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने पूरी सतर्कता के साथ रणनीति तैयार कर गंगा घाट की घेराबंदी कर दी. कई घंटे इंतजार के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस निराश होकर आधी रात के समय लौट गई. पुलिस के वापस लौट जाने की सूचना तस्कर को भी मिल गई थी. पुलिस को वापस जाने की पक्की सूचना मिलने के बाद तस्कर यूपी से शराब लेकर आए और नौका से गंगा नदी पार कर इस बार बलुआ घाट पर पहुंचे. इसके आने की सूचना पुलिस को दूसरी बार भी मिली. रात लगभग 3 बजे पुलिस ने दूसरी बार घेराबंदी कर शराब के बड़े कारोबारी संतोष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने स्वीकार किया कि बड़ी सतर्कता से उसे गिरफ्तार किया गया. वरना हथियारों से लैस तस्कर पुलिस को देखते ही हमला भी कर सकता था. लेकिन, ऐसा कोई मौका उसे पुलिस ने दिया ही नहीं. वह इलाके में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर करता था और इलाके में उसका नेटवर्क भी फैला हुआ है. पुलिस भले ही उसे गिरफ्तार करने में सफल हो गई. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब को ठिकाने लगा दिया था. 

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने स्वीकार किया कि, इलाके का सबसे बड़ा शराब तस्कर है. उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस इसके नेटवर्क का पता लगाकर इस धंधे में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कवायद शुरू कर दी है.













No comments