एआइएसएफ ने फूंका उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला ..
सभा के दौरान बबलू राज ने कहा कि, योगी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से आम लोगों पर अत्याचार बढ़ गया है और फर्जी एनकाउंटर को पुलिस द्वारा भी बढ़ावा दिया जा रहा है. गणेश कुमार ने कहा कि, उत्तर प्रदेश गुंडा प्रदेश बनता जा रहा है.
- झांसी में फर्जी एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे युवा.
- जम कर की नारेबाजी, यूपी को बताया गुंडा प्रदेश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन की बक्सर इकाई के द्वारा उत्तर प्रदेश के झांसी में फर्जी एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर उनका पुतला फूंका गया. इस दौरान एआइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया.
मार्च किला मैदान से निकलकर मॉडल थाने चौक पर पहुंचा. जहां एक सभा आयोजित की गई. सभा की अध्यक्षता पृथ्वीराज ने की वहीं, संचालन बबलू राज ने किया सभा के दौरान बबलू राज ने कहा कि, योगी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से आम लोगों पर अत्याचार बढ़ गया है और फर्जी एनकाउंटर को पुलिस द्वारा भी बढ़ावा दिया जा रहा है. गणेश कुमार ने कहा कि, उत्तर प्रदेश गुंडा प्रदेश बनता जा रहा है. सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. सभी ने योगी सरकार से पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने की मांग की. मौके पर बादल कुमार, अंकित सिद्धार्थ, कौशल कुमार, मणिकांत, पिंटू, सोनू, कन्हैया चौहान, समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment