Header Ads

डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों को अपनाने की जताई आवश्यकता ..

लोहिया जी कहते थे कि, जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करतीं. संचालन करते हुए डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया एक सच्चे समाजवादी चिंतक एवं विचारक थे. वे कहा करते थे कि, जब सड़कें खामोश हो जाएगी तो संसद आवारा हो जाएगा. वह हमेशा समानता की बात करते थे. 

-  पुण्यतिथि पर याद आए समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया.
- वक्ताओं ने कहा, सच्चे समाजवादी चिंतक थे डॉ. लोहिया.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर चुरामनपुर स्थित फ्यूचर कोचिंग सेंटर के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता मतिउर्रहमान के द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता एसके सिंह तथा संचालन अधिवक्ता डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मतिउर्रहमान ने कहा कि, आज के परिवेश में लोहिया जी के आदर्श एवं सिद्धांतों पर चलना ही डॉ. लोहिया को सच्ची श्रद्धांजलि है.

उन्होंने बताया कि, लोहिया जी कहते थे कि, जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करतीं. संचालन करते हुए डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया एक सच्चे समाजवादी चिंतक एवं विचारक थे. वे कहा करते थे कि, जब सड़कें खामोश हो जाएगी तो संसद आवारा हो जाएगा. वह हमेशा समानता की बात करते थे. एसके सिंह ने कहा कि कृषकों की समस्याओं के निपटारे के लिए उन्होंने हिंद किसान पंचायत का गठन किया था. वह सरकार के केंद्रित योजनाओं के द्वारा जनता के हाथों में अधिक शक्ति देने के पक्षधर थे. मौके पर पूर्व सरपंच संजय यादव, सोमनाथ सिंह, हरिश्चंद्र राम, अभिमन्यु कुमार, अनूप कुमार यादव, अभय पांडेय, जितेंद्र कुमार, गुड़िया कुमारी, राहुल कुमार, सुमन देवी, ज्योति सिन्हा, संतोषी देवी, कुसुम देवी, मनोज चौधरी, शेख पप्पू, सरफराज, सोनू कुमार मोहम्मद तौसिफ समेत कई लोग मौजूद थे.













No comments