Header Ads

औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षक की भूमिका में नजर आए एसपी, लगाई मातहतों की क्लास ..

जिस किसी भी कांड में उन्हें अनुसंधान में विलंब होता समझ आया उसमें उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग कर अनुसंधान को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने तकरीबन 2 घंटे का समय थाने में बिताया. 

- औद्योगिक थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे आरक्षी अधीक्षक.
- 2 घंटे तक मातहतों के बीच रहे एसपी, अनुसंधान में तेजी तथा वैज्ञानिक तकनीक के प्रयोग पर दिया बल.
- अच्छे विद्यार्थी की तरह सबने दोहराई कर्तव्यपालन की प्रतिबद्धता.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार को औद्योगिक थाना का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान थाने में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों को होने कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया. उन्होंने सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश अपने मातहतों को दिया. वहीं, अनुसंधान में हो रही देरी का कारण भी पूछा. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से जल्द से जल्द लंबित मामलों का निष्पादन करने के साथ-साथ शराब तस्करों के विरुद्ध भी लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही साथ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलाया जाता रहे तथा इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए.

दरअसल, सोमवार की शाम तकरीबन पौने छह बजे एसपी ने बिना पूर्व सूचना के औद्योगिक थाने में प्रवेश किया. बड़े साहब के अचानक से पहुंचने के बाद मातहतों के बीच हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत ही उन्हें सलामी दी तथा उनके सामने किसी अच्छे विद्यार्थी की तरह खड़े हो गए. सबसे पहले आरक्षी अधीक्षक ने एक-एक कर कई कांडों की फाइलें खंगाली तथा संबंधित अनुसंधानकर्ता से अनुसंधान के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. जिस किसी भी कांड में उन्हें अनुसंधान में विलंब होता समझ आया उसमें उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग कर अनुसंधान को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने तकरीबन 2 घंटे का समय थाने में बिताया. उन्होंने थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार से थाना क्षेत्र  के अपराधियों की सूची मांगी तथा उनके संदर्भ में जानकारी हासिल की. जो फरार थे उनके विरुद्ध कुर्की वारंट प्राप्त करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, कांडों का निष्पादन करने को लेकर निर्देशों के अतिरिक्त नियमित गश्ती तथा शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि, वारंटियों की प्रतिदिन सूची बनाकर उनके यहां छापेमारी की जाए. साथ ही गुंडा प्रस्ताव यदि नहीं भेजा गया है तो उसे भी जल्द से जल्द भेजा जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, नए वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमित रूप से वाहन की जांच होती रहे. 

इस संदर्भ में आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि, उन्होंने पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिया है कि, वह अपराधियों की सूची बनाकर नियमित रूप से छापेमारी करते रहें. साथ ही त्वरित गति से मामलों का निष्पादन करें. उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए पूर्ण शराबबंदी का अनुपालन कराने का भी निर्देश दिया गया है.













No comments