एटीएम से जाली नोट मामले में शाखा प्रबंधक के विरुद्ध एफआइआर ..
घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, पिछले दिनों एचडीएफसी बैंक के एटीएम से जाली नोट निकलने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मामले में तहकीकात करने के पश्चात सोमवार को बैंक प्रबंधक के विरुद्ध धोखाधड़ी तथा अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
- नगर के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से निकला था जाली नोट.
- मामले को लेकर एसपी तथा डीजीपी को लिखा गया था पत्र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एटीएम से जाली नोट निकलने के मामले में पुलिस के द्वारा सोमवार को एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान को और भी तेज कर दिया है. घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, पिछले दिनों एचडीएफसी बैंक के एटीएम से जाली नोट निकलने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मामले में तहकीकात करने के पश्चात सोमवार को बैंक प्रबंधक के विरुद्ध धोखाधड़ी तथा अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दरअसल, नगर के पीपर पाती रोड के रहने वाले स्नेहाशीष वर्धन को पिछले 25 सितंबर की रात तकरीबन 8 बजे एटीएम से निकासी के दौरान प्राप्त रुपयों में 2 हज़ार रुपये का एक जाली नोट मिला था. इस नोट को लेकर उन्होंने बैंक प्रबंधक से शिकायत की. जिसके बाद बैंक प्रबंधक उन्हें टालने के लिए आश्वासन देते रहे. बाद में उन्होंने एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा तथा डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय तक को पत्र लिखकर इस मामले को राष्ट्रहित के विरुद्ध तथा देशद्रोह का मामला बताते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की थी. माना जा रहा है कि स्नेहाशीष के इस कदम के बाद पुलिस मामले में और भी तेजी के साथ काम कर रही है. हालांकि, सोमवार की देर शाम तक पीड़ित को अपने रुपये वापस नहीं मिले हैं.
Post a Comment