Header Ads

बीपीएससी परीक्षा को लेकर सेंटर पर पहुंचे परीक्षार्थी ..

परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही अच्छी तरह से परीक्षार्थियों की जांच कर उन्हें अंदर प्रवेश करने देने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में कोई अवांछित चीज परीक्षा केन्द्र में अंदर नहीं जानी चाहिए. एसपी ने कहा कि करीब पंद्रह हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे. 

-  परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक निषेधाज्ञा लागू, बंद रहेंगी फोटोस्टेट की दुकानें.
- परीक्षा शुरू होने के बाद नहीं मिलेगा अभ्यर्थियों को प्रवेश एक घंटा पूर्व ही होगा पहुंचना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 65वीं सम्मिलित संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आज किया जा रहा है. परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ली जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. सुबह 11:00 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का जुटना शुरू हो चुका है. परीक्षा के मद्देनजर सोमवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि, परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ली जाएगी और इस दौरान किसी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता उजागर हुई तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसको लेकर डीआरसीसी में अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि यह परीक्षा अत्यंत प्रतिष्ठित परीक्षा है. इससे सरकार के विभिन्न विभागों में पदाधिकारी चुनकर आते हैं। अत: इसके संचालन में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें. इस दौरान सभी स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही अच्छी तरह से परीक्षार्थियों की जांच कर उन्हें अंदर प्रवेश करने देने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में कोई अवांछित चीज परीक्षा केन्द्र में अंदर नहीं जानी चाहिए. एसपी ने कहा कि करीब पंद्रह हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए उन्होंने निर्देश दिया. 

संयुक्त संबोधन में उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य कर्मी आदि मौजूद थे.

26 केन्द्रों पर परीक्षा देंगे 14 हजार 980 परीक्षार्थी:

दोपहर 12 से 2 बजे के बीच होने वाली इस परीक्षा में 14 हजार 980 परीक्षार्थी शामिल होंगे. अधिकारी ने बताया कि इसके लिए पूरे जिले में 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा में केन्द्रों में 20 परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय में बनाए गए हैं तो 6 परीक्षा केन्द्र डुमरांव में अवस्थित हैं. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ताकि, परिदा भी पर न मार सके.

परीक्षा को ले 5 जोन में बंटा बक्सर, 2 जोन में डुमरांव:

बीपीएससी परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में बनाए गए 20 परीक्षा केन्द्रों को पांच जोन में बांटा गया है. वहीं, डुमरांव को दो जोन में विभक्त किया गया है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, प्रत्येक जोन के लिए एक सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सुपर जोनल दंडाधिकारी को भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराना है.

कक्ष में मिला इलेक्ट्रानिक सामान तो रद हो जाएगी उम्मीदवारी:

परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि, किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर किसी परीक्षार्थी के पास ये चीजें पाई जाती हैं तो संबंधित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी. ऐसी स्थिति में केन्द्राधीक्षक विशिष्ट प्रतिवेदन देंगे. 

परीक्षा प्रारंभ होने के बाद अंदर प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति:

परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले ही प्रवेश की अनुमति दे दी जाएगी. हालांकि, परीक्षा प्रारंभ हो जाने के बाद किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात तो किसी को परीक्षा हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं ही होगी, परीक्षा समाप्ति के पूर्व भी किसी को बाहर जाने नहीं दिया जाएगा. 

बंद रहेंगी परीक्षा केन्द्रों के आसपास की फोटो स्टेट दुकानें:

परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आसपास की फोटोस्टेट की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी बक्सर एवं डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारियों को दी गई है. संयुक्त आदेश में द्वय अनुमंडल पदाधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू करने के लिए भी निर्देशित किया गया है ताकि, कदाचाररहित परीक्षा का संचालन किया जा सके. 

किस परीक्षा केन्द्र पर कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा:

1. राजकीय बुनियादी विद्यालय - 250

2. इंदिरा उच्च विद्यालय - 300

3. एमवी कॉलेज - 400

4. केएनएस डिग्री कॉलेज, इटाढ़ी रोड - 500

5. एमपी हाईस्कूल - 900

6. बीबी हाईस्कूल - 500

7. के के मंडल महिला कॉलेज - 500

8. एलबीटी कॉलेज - 900

9. पीसी कॉलेज - 500

10. डीएवी स्कूल फेज टू, इटाढ़ी रोड - 1000

11. फाउंडेशन स्कूल, इटाढ़ी रोड - 700

12. सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली - 900

13. कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज - 400

14. संत मेरी उच्च विद्यालय, नया बाजार - 500

15. आदर्श मध्य विद्यालय, नया बाजार - 400

16. बिहार पब्लिक स्कूल, अहिरौली - 500

17. सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइन - 600

18. कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंड्री स्कूल - 1000

19. राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय - 300

20. नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय - 300

21. राज उच्च विद्यालय, डुमरांव - 1000

22. इंटर कॉलेज डुमरांव - 430

23. सुमित्रा महिला महाविद्यालय - 500

24. डी के कॉलेज, डुमरांव - 800

25. महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय - 400

26. संत जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय - 500













No comments