Header Ads

Buxar Top News: पद लालसा में भिड़े आम आदमी, 24 घंटे में पार्टी को मिला दूसरा जिलाध्यक्ष ..

आम आदमी पार्टी समाज के हर तबके के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर निराकरण कराने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहेगी.

- नेत्री श्वेता पाठक बनी जिलाध्यक्ष.
- केन्द्रीय पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्रा द्वारा किया गया जिला कमिटी के गठन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आम आदमी पार्टी के जिला कमेटी के गठन के 24 घंटे के बाद पार्टी का आपसी विवाद खुलकर सामने आ गया आनन फानन में पूर्व घोषित जिला अध्यक्ष समाजसेवी के स्थान पर नेत्री श्वेता पाठक को जिला अध्यक्ष बनाया गया केन्द्रीय पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्रा द्वारा बक्सर जिला कमिटी में आप नेत्री श्वेता पाठक को जिलाध्यक्ष, मनोज यादव को उपाध्यक्ष, सचिव रामेश्वर वर्मा सहित संगठन सचिव में उमाशंकर चौबे, प्रमोद गुप्ता, मुन्ना कुमार, गोविंद यादव, धर्मेन्द्र चौहान के अलावे प्रवक्ता शुभम् उपाध्याय एवं सीवाईएसएस सर्वेश कुमार पाण्डेय, युवाध्यक्ष तेजनारायण चौहान, महिलाध्यक्ष सुमति पाण्डेय, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय, अधिवक्ता प्रकोष्ठ एड. रीमा, एड. कमला तिवारी, एड प्रीति सिंह तथा मो. अजहर खान एवं मो. इरफान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी दी गई है. 

इस आशय की जानकारी नये कमिटी के जिलाध्यक्ष आप नेत्री श्वेता पाठक ने देते हुए बताया कि पार्टी को सभी के सहयोग से उंचाई पर पहुंचाना है. आम आदमी पार्टी समाज के हर तबके के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर निराकरण कराने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहेगी. उन्होंने नये कमिटी में शामिल सभी पदाधिकारियों को साधुवाद देते हुए कहा कि पार्टी हित में अभी से ही लगकर पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को धरातल पर मूर्त रूप देने में लग जाए. उन्होंने नई कमिटी गठन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक को भी जिले की ओर से हार्दिक शुभकामना दी है.






No comments