Buxar Top News: सरकारी योजनाओं में मची है लूट, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कर्मियों के विरुद्ध मुखिया ने खोला मोर्चा ..
सिस्टम अगर भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाए तो लोगों तक इन योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचता नहीं दिखाई पड़ता है.
- सरकारी योजनाओं की अनुदान राशि भेजने को तय है नज़राना.
- शिकायत के बावजूद नहीं हुई कारवाई, दलालों की बढ़ी सक्रीयता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्र एवं बिहार सरकार द्वारा जनोपयोगी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए जिस सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है अगर वही सिस्टम अगर भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाए तो लोगों तक इन योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचता नहीं दिखाई पड़ता है.
भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए योजनाएं कमाई का एक अतिरिक्त जरिया बन चुकी हैं. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि में भारी लूट-खसोट का मामला सामने आ रहा है. मामला प्रखंड मुख्यालय राजपुर से जुड़ा हुआ है. इस संदर्भ में मंगराव ग्राम पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि इस समय प्रखंड के पंचायतों के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, लिपिक एवं नजारत के कर्मियों द्वारा खुलेआम लोगों से नजराना मांगा जा रहा है.
जहां शौचालय निर्माण की अनुदान राशि खाते में भेजने के लिए दो हज़ार रुपए की मांग की जा रही है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भेजने के लिए बीस से बाइस हज़ार रुपए का रेट तय है. उन्होंने बताया कि इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी से उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कई बार शिकायत की लेकिन मामले में कोई कारवाई होनी तो दूर दलालों की सक्रियता और बढ़ गई है. जिसके चलते आम जनमानस स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है.
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सिस्टम के दोषियों एवं दलालों पर कार्रवाई करते हुए जरूरतमंद जनता को उसका हक दिलाएं.
Post a Comment