हर दिन हेलमेट जीतने का मौका दे रहा परिवहन विभाग ..
बताया कि, जीवन अनमोल है तथा इसकी रक्षा के लिए हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को जरूर मानना चाहिए. उन्होंने बताया कि हेलमेट पहनने का उद्देश्य केवल जुर्माना से ही बचना नहीं बल्कि, जीवन रक्षा भी है.
- प्रतिदिन आयोजित होगी क्विज प्रतियोगिता.
- सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हर दिन हेलमेट जीतने का मौका मिल रहा है. इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए प्रतिदिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सफल दो प्रतिभागियों को एक-एक हेलमेट पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा. वहीं, 17 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को एक बेबी कार बेल्ट का पुरस्कार दिया जाएगा.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि, जीवन अनमोल है तथा इसकी रक्षा के लिए हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को जरूर मानना चाहिए. उन्होंने बताया कि हेलमेट पहनने का उद्देश्य केवल जुर्माना से ही बचना नहीं बल्कि, जीवन रक्षा भी है.
Post a Comment