Header Ads

परिवहन मंत्री ने संभाली सड़क जागरूकता की कमान ..

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कहा कि जीवन से बढ़कर कुछ भी नहीं है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. इस दौरान माइकिंग के जरिए भी सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

-  सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन पहुंचे परिवहन मंत्री संतोष निराला.
- रक्तदान शिविर में 10 लोगों ने किया रक्तदान

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: 31वीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन भी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. नगर भवन के पास आयोजित जागरूकता शिविर में इस अवसर पर तकरीबन 10 लोगों ने रक्तदान भी किया. इस दौरान परिवहन मंत्री संतोष निराला ने दीप प्रज्वलित कर आज के कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया.

मंत्री ने कहा कि, बिहार धीरे-धीरे समृद्ध हो रहा है और हर वर्ष आंकड़ों के मुताबिक लगभग 13 लाख नए वाहन सड़कों पर आते हैं. ऐसे में यातायात सुरक्षा हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसी को देखते हुए लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने की सरकार के स्तर पर भी बड़ी मुहिम चलाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कहा कि जीवन से बढ़कर कुछ भी नहीं है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. इस दौरान माइकिंग के जरिए भी सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

जागरूकता शिविर कार्यक्रम में खासतौर पर परिवहन मंत्री संतोष निराला के साथ ही जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक,रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह, भरत मिश्रा, तथा परिवहन कार्यालय के नाज़िर देवेंद्र कुमार मौजूद रहे समेत शहर के कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की.

अगले माह मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा विभाग:

परिवहन मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि, आगामी फरवरी माह में जिले में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें  वैसे वाहन चालकों के आंखों की जांच की कराई जाएगी. जिनकी उम्र अधिक हो चुकी है. शिविर में जांच के दौरान जिन वाहन चालकों के आंखों में शिकायत मिलेगी उन्हें मुफ्त में चश्मा भी दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि, इस बाबत सरकार के तरफ से फंड का भी आवंटन है जिसे इस तरह के कार्यों पर खर्च किया जाना है.


















No comments