Header Ads

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा, कदाचार के आरोप में पांच निष्कासित ..

परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भेंट केंद्रों के आसपास जुटने लगी थी. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी शनिवार से ही बक्सर पहुंच गए थे. केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 5 परीक्षार्थियों के निष्कासित किए जाने की सूचना है 

- दो पालियों में शामिल हुए 25809 परीक्षार्थी.
- परीक्षा को लेकर एक दिन पहले ही पहुंच गए थे परीक्षार्थी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जिले के बक्सर तथा डुमरांव के सभी 29 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई. परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भेंट केंद्रों के आसपास जुटने लगी थी. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी शनिवार से ही बक्सर पहुंच गए थे. केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 5 परीक्षार्थियों के निष्कासित किए जाने की सूचना है इसके अतिरिक्त कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई.

दोनों पालियों में 6000 से ज्यादा परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित:

सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 16032 परीक्षार्थियों को पहुंचना था. जिसमें से 12641 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इस प्रकार पहली पाली में 3391 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, दोपहर 2 बजे से शुरू हुई. जिसमें 16032 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे. जिसमें 13168 परीक्षार्थी शामिल हुए इस पीकर 2864 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 

11880 खाली पदों को भरेगा केंद्रीय चयन परिषद:

इस परीक्षा के जरिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के 11,880 पदों को भरेगी.

पहली पाली में चार दूसरी में एक परीक्षार्थी निष्कासित:

बताया जा रहा है कि, पहली पाली में 4 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए हैं जिनमें सुमित्रा महिला महाविद्यालय से दो, महारानी उषा रानी विद्यालय से एक तथा बक्सर के एलबीटी कॉलेज से एक परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना है. बताया जा रहा है कि, यह सभी परीक्षार्थी द्वितीय पाली के थे जो कि प्रथम पाली की परीक्षा में ही बैठ गए थे. वहीं, दूसरी पाली में डीएवी पब्लिक स्कूल डुमरांव में एक छात्र को अपनी सीट छोड़कर दूसरे सीट पर बैठकर परीक्षा देने के कारण अयोग्य मानते हुए परीक्षा से निष्कासित किया गया.


















No comments