रेलवे स्टेशन पर उमड़ी अप्रत्याशित भीड़, नॉन स्टॉप ट्रेन को रोककर किया गया परीक्षार्थियों को रवाना ..
परीक्षार्थी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के इंजन पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे. ऐसे में जहां परीक्षार्थियों की जान पर जोखिम बना हुआ था वहीं, उनके बीच आक्रोश भी था. वहीं, भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी.
- सेंटर दूर होने के कारण परीक्षार्थियों में दिखा आक्रोश.
- स्टेशन पर तैनात किए गए थे अतिरिक्त सुरक्षा बल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिपाही परीक्षा को लेकर बक्सर तथा डुमरांव रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों के अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. चयन परिषद ने जहां परीक्षार्थियों के सेंटर उनके गृह जिला के आसपास ही बनाने की बात कही थी वहीं, बक्सर में उत्तरी बिहार के अधिसंख्य छात्र पहुंचे थे जिसके कारण ट्रेनों में भी परीक्षार्थियों के अत्याधिक भीड़ बनी हुई थी. स्थिति यह थी कि, परीक्षार्थी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के इंजन पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे. ऐसे में जहां परीक्षार्थियों की जान पर जोखिम बना हुआ था वहीं, उनके बीच आक्रोश भी था. वहीं, भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी.
भीड़ को देखते हुए रोकी न्यू फरक्का एक्सप्रेस:
बताया जा रहा है कि, परीक्षार्थियों की अत्याधिक भीड़ देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष अनुरोध पर स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार के द्वारा न्यू फरक्का एक्सप्रेस को 2 मिनट रोका तथा परीक्षार्थियों की भीड़ को कुछ कम कराया गया. उन्होंने बताया कि, रेलवे द्वारा उन्हें यह भी निर्देश मिला था कि आवश्यकता पड़ने पर पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जाए लेकिन इस तरह की स्थिति सामने नहीं आई तथा शाम तक भीड़ कुछ कम हो गई.
हालांकि, देर शाम तक रेलवे स्टेशन से लेकर नगर की सड़कों पर गहमागहमी की स्थिति बनी रही. जिसके कारण नगर के सड़कों पर भी जाम जैसा नजारा दिखा.
Post a Comment