Header Ads

सिपाही परीक्षा की पहली पाली में 3391 अनुपस्थित, कदाचार में चार निष्कासित ..

इस परीक्षा के जरिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के 11,880 पदों को भरेगी.

- डुमरांव तथा बक्सर के 29 परीक्षा केंद्रों पर चल रही है परीक्षा
- अधिकारी कर रहे हैं सभी परीक्षा केंद्रों की जांच


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जिले के बक्सर तथा डुमराव के सभी 29 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 16032 परीक्षार्थियों को पहुंचना था जिसमें से 3391 परीक्षार्थी पहली पाली की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि 2 बजे से शुरू हुई परीक्षा में भी परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में प्रवेश कर गए तथा परीक्षा शुरू हो चुकी है.

इस परीक्षा के जरिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के 11,880 पदों को भरेगी. परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की जांच के साथ-साथ कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर घूमते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, सिपाही परीक्षा को लेकर शनिवार से ही भारी संख्या में परीक्षार्थियों का बक्सर पहुंचना शुरू हो गया था.

पहली पाली में 4 परीक्षार्थी हुए निष्कासित:

बताया जा रहा है कि, पहली पाली में 4 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए हैं जिनमें सुमित्रा महिला महाविद्यालय से दो, महारानी उषा रानी विद्यालय से एक तथा बक्सर के एलबीटी कॉलेज से एक परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना है. बताया जा रहा है कि द्वितीय पाली के यह परीक्षार्थी प्रथम पाली में प्रवेश कर परीक्षा दे रहे थे.


















No comments