Header Ads

अपहरण मामले में विधायक मुन्ना तिवारी से पूछताछ करने पहुंची यूपी पुलिस, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा- जेल जाएंगे विधायक

कभी विधायक के बेहद नजदीकी माने जाने वाले पंकज उपाध्याय ने पिछले वर्ष सदर विधायक समेत कई लोगों को अभियुक्त बनाते हुए उत्तर प्रदेश के चंदौली में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की थी. पुनः उसी मामले की जांच को लेकर पुलिस के अधिकारी बक्सर पहुंचे थे.

- युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय के कथित अपहरण से जुड़ा हुआ है मामला.
- विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय के कथित अपहरण मामले में शनिवार को उत्तर प्रदेश से पहुंचे क्राइम ब्रांच की टीम ने उनसे पूछताछ करते हुए कई बिंदुओं पर जांच की. 

उत्तर प्रदेश पुलिस के क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर व पंकज उपाध्याय द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के विवेचना अधिकारी अखिलेश शुक्ला से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे तीन दिनों से रामगढ़ धनसोई व बक्सर में कई जगहों पर गए और तमाम लोगों से उनका बयान दर्ज किया. मामले में उन्हें कई अहम सुराग भी उनके हाथ लगे हैं. बक्सर में बबलू राय राजीव कुमार चौबे उर्फ डब्बू चौबे, सदर संजय कुमार तिवारी उनके अंगरक्षक तथा विधायक के चालक से पूछताछ की गई.

विवेचना अधिकारी अखिलेश शुक्ल ने बताया जल्द ही जांच में आए सभी तथ्यों को चंदौली के पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा वह उसके पश्चात अपने उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार कार्यवाही की जाएगी.

इस संदर्भ में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया की पुलिस की टीम मामले को लेकर  उनके पास पहुंची थी. उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी एन चौबे ने बताया कि, पुलिस के अधिकारी उनके पुत्र राहुल चौबे से भी पूछताछ करना चाहते थे. लेकिन राहुल के ना होने के कारण वह पूछताछ नहीं कर सके हालांकि, उन्होंने यह सवाल जरूर उठाया था कि, पुलिस अधिकारी वादी को अपने साथ लेकर क्यों घूम रहे थे?

वहीं, इस विषय में जब पंकज उपाध्याय से बातचीत की गई उन्होंने कहा कि, सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं हो सकता उन्हें पुलिस पर पूरा भरोसा है उनको न्याय मिलेगा और घटना में शामिल सभी अभियुक्त जल्द से जल्द जेल के भीतर होंगे.

बता दें कि, कभी विधायक के बेहद नजदीकी माने जाने वाले पंकज उपाध्याय ने पिछले वर्ष सदर विधायक समेत कई लोगों को अभियुक्त बनाते हुए उत्तर प्रदेश के चंदौली में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की थी. पुनः उसी मामले की जांच को लेकर पुलिस के अधिकारी बक्सर पहुंचे थे.


















No comments