विधानसभा चुनावों में करना है मतदान तो आज जुड़वा लें सूची में नाम ..
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बूथवार निर्वाचक सूची सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा की गई तथा लापरवाह बीएलओ को हिदायत दी गई कि, दिनांक रविवार 12 जनवरी को आयोजित होने वाले विशेष अभियान दिवस पर सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर रहकर निर्वाचक कार्य करेंगे.
- जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को दिए विशेष निर्देश
- नजदीकी मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे बीएलओ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला निबंधन एवम् परामर्श केन्द्र में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के कार्यों का अनुश्रवण समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारा बीएलओ को निर्वाचक सूची को त्रुटि रहित बनाने एवम् कोई मतदाता न छूटे को ध्यान में रखते हुए सजगता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बूथवार निर्वाचक सूची सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा की गई तथा लापरवाह बीएलओ को हिदायत दी गई कि, दिनांक रविवार 12 जनवरी को आयोजित होने वाले विशेष अभियान दिवस पर सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर रहकर निर्वाचक कार्य करेंगे.
इस दौरान लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कारवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया. सभी बीएलओ को कहा गया कि, निर्वाचक साक्षरता सशक्त लोकतंत्र की आवश्यकता पर बल देते हुए अपने मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला की गतिविधियों का आयोजन कर युवा निर्वाचकों को जागरूक करें.
Post a Comment