Header Ads

जल-जीवन-हरियाली अभियान को गति देने की डीएम ने की अपील ..

जल-जीवन-हरियाली अभियान के महत्त्व को इंगित करते हुए बताया कि, भावी पीढ़ी को स्वस्थ एवम् स्वच्छ वातावण मिले उसके लिए आवश्यक हैं कि जल तथा हरियाली बचाया जाए.

- डीआरसीसी भवन में आयोजित हुई कार्यशाला. 
- दैनिक जीवन से अभियान को जोड़ने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के डीआरसीसी भवन में जल- जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु शिक्षकों, आंगनबाड़ी सहायिका एवम् अन्य कर्मियों को जागरूक करने तथा जन भागीदारी के बढ़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे जल जीवन हरियाली से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विमर्श किया गया.

वक्ताओं ने जल जीवन हरियाली के महत्त्व को रेखांकित करते हुए  कई सुझाव जैसे प्रत्येक बच्चो के जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगाना,  जल बचाने की मुहिम को जन मुहिम बनाए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर  द्वारा सभी प्रतिभागियों से जल संरक्षण हेतु अपने दैनिक कार्यों की गतिविधियों के दौरान जल बचाने की प्रवृति को बढ़ावा देना होगा.

जिलाधिकारी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के महत्त्व को इंगित करते हुए बताया कि, भावी पीढ़ी को स्वस्थ एवम् स्वच्छ वातावण मिले उसके लिए आवश्यक हैं कि जल तथा हरियाली बचाया जाए.


















No comments