Header Ads

छात्रों पर पुलिस का बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज निंदनीय- छात्रसंघ प्रतिनिधि

कहा कि, जब छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीनेट बैठक में सीनेट सदस्यों का घेराव  करने के लिए पहुंचे तो विश्वविद्यालय के कुलपति के इशारों पर पुलिस के द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज कराया गया. जिनमें दर्जनों छात्र जख्मी हुए हैं.

- कहा, कुलपति के इशारे पर हुआ लाठीचार्ज.
- कहा, छात्रहित की बात कर रहे थे युवा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में छात्रों पर पुलिस के लाठी चार्ज की कड़ी निंदा करते हुए महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के छात्रसंघ प्रतिनिधि नीतीश सिंह ने कहा कि, जब छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीनेट बैठक में सीनेट सदस्यों का घेराव  करने के लिए पहुंचे तो विश्वविद्यालय के कुलपति के इशारों पर पुलिस के द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज कराया गया. जिनमें दर्जनों छात्र जख्मी हुए हैं. छात्रों की  बस इतनी सी गलती थी कि, वह छात्र हित में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए सीट वृद्धि, फीस में बढ़ोतरी को कमी करने, छात्र संघ का चुनाव कराने, विश्वविद्यालय सहित सभी महाविद्यालयो में सीसीटीवी कैमरा लगवाने समेत अन्य कई मांग को लेकर घेराव किये हुए थे. विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा मांग तो पूरी नहीं की गई बल्कि  छात्रों का आवाज दबाने के लिए उनपर लाठीचार्ज करवा दिया गया.

बताते चलें कि, शुक्रवार को विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक तय हुई थी. इस दौरान विभिन्न संकायों में यूजी व पीजी में सीटें बढ़ाने, नामांकन शुल्क को कम करने इत्यादि मांगों को लेकर छात्र नूतन परिसर के मुख्य दरवाजे पर सीनेटरों का घेराव कर रहे थे.


















No comments