राधाचरण सेठ की बल्लेबाजी से शुरू हुआ 14 वां फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ..
विधान पार्षद राधाचरण सेठ ने स्व. फैज अहमद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ साथ बल्लेबाजी करते हुए मैच का शुभारंभ किया. जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
- शानदार आतिशबाजी से हुआ टूर्नामेंट का आगाज.
- पहले दिन के मैच में भभुआ रहा विनर.
- मैच को देखने के लिए दर्शकों के लगी रही भीड़.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: क्रिकेटर एवं समाजसेवी फैज अहमद की 14 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हो गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधान पार्षद राधाचरण सेठ ने स्व. फैज अहमद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ साथ बल्लेबाजी करते हुए मैच का शुभारंभ किया. जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान पिंटू सिंघानिया के द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी का किला मैदान समेत आसपास के इलाकों को गुंजायमान कर दिया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के मुख्य पार्षद माया देवी, उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद पुष्पा देवी, निर्मला देवी, लता श्रीवास्तव, मीणा साह, महेंद्र राम, अजय श्रीवास्तव, सतीश चंद्र त्रिपाठी, डॉ. हनुमान अग्रवाल, डॉ. कन्हैया मिश्र, डॉ. वी.के. सिंह, सत्यदेव प्रसाद, डॉ. शशांक शेखर, डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, अरुण सिंह, पप्पू चौबे, समाजसेवी कृष्णानंद सिंह, नंदू पांडेय, मनोज राय, राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार राय, दुर्गा प्रसाद वर्मा, फसीह आलम, नियामतुल्लाह फरीदी, बबलू कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
पहले दिन के खेल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर बनाया जिसके विरुद्ध खेलते हुए भभुआ की टीम शुरुआती दौर में लड़खड़ाते हुए अंततः 3 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच में अंपायर की भूमिका में सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे जबकि स्कोरर आफताब आलम एवं कमेंटेटर विक्की जायसवाल इमरान फरीदी तथा जितेंद्र प्रसाद थे. खेल के दौरान पूरा किला मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा.
Post a Comment