Header Ads

संपन्न हुई चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता ..

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार मौजूद रहेंगे 

- जिलाधिकारी के हाथों खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

- आयोजित हुए 155 मैच 200 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित चार दिवसीय आठवीं जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया. इस दौरान 155 मैच आयोजित किए गए जिसमें 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट की समाप्ति के पश्चात विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी, साथ ही कहा कि व्यक्तित्व के विकास के लिए खेल बेहद जरूरी है. उन्होंने जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को भी सफल आयोजन के लिए बधाई दी.


टूर्नामेंट में सब जूनियर सिंगल्स में अंडर-13 खिलाड़ियों में राजशेखर विजेता घोषित किए गए. वहीं प्रत्यूष को उपविजेता घोषित किया गया. सब जूनियर डबल्स में राज चौरसिया तथा प्रत्यूष कुमार संयुक्त रूप से विजेता घोषित किए गए. वहीं रवि वर्मा और गिरीश केशरी उपविजेता रहे. अंडर-17 प्रतियोगिता के सिंगल्स में अजीत आशुतोष विजेता जबकि ओंकार को उप विजेता घोषित किया गया. वहीं डबल्स में विशाल सिंह एवं ओंकार विजेता तथा विकास केशरी एवं विवेक कुमार टेनी उप विजेता घोषित किए गए. सीनियर सिंगल्स में आकाश कुमार विजेता तथा विशाल सिंह उप विजेता घोषित किए गए. वहीं सीनियर डबल्स में सुमंत सिंह एवं आकाश सिंह विजेता तथा विशाल सिंह एवं आलोक कुमार दास उप विजेता घोषित किए गए. सुपर सीनियर सिंगल्स में क्रांति कुमार सिंह विजेता एवं आशुतोष राय उप विजेता घोषित किए गए. डबल्स में क्रांति कुमार एवं आशुतोष राय संयुक्त रूप से विजेता तथा डॉक्टर आर.के. श्रीवास्तव तथा ए.के. पांडेय संयुक्त रूप से उप विजेता घोषित किया गया. गर्ल्स सिंगल में सुधा भारती विजेता तथा पल्लवी उप विजेता घोषित की गई. वहीं डबल्स में सुधा भारती तथा पल्लवी संयुक्त रूप से विजेता एवं आयशा श्रीवास्तव तथा सुरभि राय संयुक्त रूप से उप विजेता घोषित किए गए. वेटरन डबल्स में एस.एन. शर्मा एवं के.के. सिंह विजेता घोषित किए गए तथा डॉ महेंद्र प्रसाद एवं डॉ आर.के. सिन्हा उप विजेता घोषित किए गए.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सी.एम. सिंह ने किया. मौके पर रेडक्रॉस के राज्य कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल के साथ साथ व्यवसाई नंदू जायसवाल, सोहन सिंह, चिकित्सक डॉ महेंद्र प्रसाद, आशुतोष राय, क्रांति, बुलबुल जी, ताबिश, सुधाकर, विवेक कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे. चार दिवसीय प्रतियोगिता समाप्ति के पश्चात विजेताओं तथा उपविजेताओं को शील्ड एवं मेडल्स देकर सम्मानित किया गया.















No comments