Buaxr Top News: सरकारी उदासीनता का शिकार है ऐतिहासिक सूर्य मंदिर व पोखरा ..
जिले में स्थित एकमात्र सूर्य मंदिर व पोखरा सरकारी उदासीनता का शिकार है.
- पर्यटन विभाग के अधिकारी कई बार कर चुके हैं मुआयना.
- स्थानीय लोग ही करते हैं देखरेख.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के राजपुर प्रखंड के देवढिया गांव के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के समीप अवस्थित पोखरा सरकारी उदासीनता का शिकार है. यह पोखरा भगवान भास्कर के मंदिर के ठीक बगल में है. यहां उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, गहमर, बारे, भदौरा से भी लोग आते हैं तथा भगवान भास्कर से अपने सुख एवं समृद्धि की कामना करते हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि यह हर्षवर्धन कालीन मंदिर है, लेकिन इस ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तथा इसके समीप अवस्थित पोखरे के जीर्णोद्धार के लिए आज तक कोई प्रशासनिक सहयोग नहीं मिला है.
युवा नेता व छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष बालाजी चौबे ने बताया कि कई बार पर्यटन विभाग के अधिकारी इस जगह का मुआयना कर गए हैं, लेकिन आज भी यह मंदिर तथा इसके समीप स्थित यह पोखरा अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है. छठ पर्व के दौरान यहां सैकड़ों की तादाद में लोग भगवान भास्कर को अर्घ देने पहुंचते हैं. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इस पोखरे के जीर्णोद्धार की पहल ना किया जाना अपने आप में एक आश्चर्य है. हालांकि, स्थानीय स्तर पर ग्रामीण स्वयं के सहयोग से घाट को व्यवस्थित करने का प्रयास करते हैं. ऐसे में लोगों को इंतजार है कि कोई तारणहार पर्यटन की दृष्टि से अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले इस मंदिर के जीर्णोद्धार में अपना योगदान दे.
Post a Comment