Buxar Top News: सड़क के किनारे तड़प रहे युवकों के लिए भगवान बन कर पहुँचे आनंद ..
उन्होंने देखा कि दो युवक वहाँ पर घायल होकर गिरे हुए थे. एक युवक अचेत था तथा दूसरा युवक कुछ कम घायल था तथा होश में था.
- दो घायलों में एक की हालत गंभीर.
- अज्ञात ऑटो ने मार दी थी टक्कर, सड़क के किनारे पड़े थे युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के शनिचरा बाबा मंदिर के समीप दो युवक घायल पड़े हुए थे. भीड़ उन्हें घेर कर तमाशा देख रही थी.
संयोगवश उसी समय नगर थाना के वाहन चालक आनंद पाठक उधर से गुजर रहे थे उन्होंने भीड़ देखी तो वह वहाँ रुक गए. उन्होंने देखा कि दो युवक वहाँ पर घायल होकर गिरे हुए थे. एक युवक अचेत था तथा दूसरा युवक कुछ कम घायल था तथा होश में था. उसने बताया कि वह नाम त्रिुभुवन कुमार, पिता- त्रिलोकी चौधरी, वर्तमान पता सिविल लाइंस तथा मूल निवास डुमराँव थाना के अटांव तथा उसने दूसरे गंभीर रुप से घायल युवक नाम कृष्णकांत ओझा, पुत्र बजरंगी ओझा, ग्राम-सिमरी थाना के सिंहनपुरा, वर्तमान पता- बाबा नगर बक्सर बताया. उन्होंने बताया कि वे बक्सर में रहकर पढ़ाई करते है. वे शनिवार की शाम सड़क पर कर रहे थे तभी एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. आनंद पाठक ने तत्काल नगर थानाध्यक्ष को फोन किया तथा उनके निर्देश पर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
आनंद पाठक ने घायल से प्राप्त नम्बर के आधार पर घायलों के परिजनों को फोन किया. जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए. बताया जा रहा कि गंभीर रुप से घायल कृष्णकांत को चिकित्सकों द्वारा रेफर कर दिया गया है.
Post a Comment