Buxar Top News: सर्जिकल स्ट्राइक पराक्रम दिवस का हुआ आयोजन ..
इस दौरान कैडिटों ने भव्य परेड का आयोजन किया. परेड को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्षरामनाथ सिंह ने कहा कि आज जो हम ये पराक्रम मना रहे हैं. इसका श्रेय उन सैनिकों को जाता है जिन्होंने अपने जान का परवाह किए बिना इस मिशन को अंजाम दिया
- सेना के राजनीतिकरण पर जताया दुख
- एनसीसी के कैडेट द्वारा किया गया भव्य परेड कार्यक्रम का आयोजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ और 30 एन सी सी बटालियन के तत्वाधान में सर्जिकल स्ट्राइक पराक्रम दिवस मनाया गया. जिसमें इन दोनों संस्थाओं के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे. इस दौरान कैडिटों ने भव्य परेड का आयोजन किया. परेड को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्षरामनाथ सिंह ने कहा कि आज जो हम ये पराक्रम मना रहे हैं. इसका श्रेय उन सैनिकों को जाता है जिन्होंने अपने जान का परवाह किए बिना इस मिशन को अंजाम दिया. श्री सिंह ने एन सी सी बटालियन के सभी सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग बक्सर के युवाओं का भविष्य सवार रहे हैं तथा उन्हे सेना में जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. सैनिक संघ के अध्यक्ष ने सेना के राजनीतिकरण पर भी खेद जताया.
आगे परेड को संबोधित करते हुए 30 एन सी सी के कर्नल वी के गुप्ता ने बोर्डर मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से समझाया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहने वाले व्यक्तियों में सूबेदार एस के सिंह, सूबेदार मेजर राम राज सिंह, सूबेदार मेजर शैलेश ठाकुर, सूबेदार शिव मंगल सिंह, सूबेदार मेजर वंशीधर, रमेश सिंह आदि मौजूद थे.
Post a Comment