Buxar Top News: .. तो नहीं मिलेगा किसी भी सरकारी योजना का लाभ ।
उन्होंने कहा कि सरकार शौचालय निर्माण के लिए राशि मुहैया नहीं करती. बल्कि वह तो आपको इनाम के रूप में प्रोत्साहन राशि देती है
- बोले बीडीओ बिना शौचालय वाले परिवारों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ.
- शौचालय बनाना होनी चाहिए पहली प्राथमिकता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखण्ड क्षेत्र के धरीक्षणा कुंवर की पावन धरती मध्य विद्यालय डुमरी के प्रांगण में पंचायत के 14 वार्ड को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया आभा देवी तथा संचालन प्रोफेसर ब्रदर महान ने की. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम व नोडल अधिकारी उमेश राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने पंचायत के ग्रामीणों से कहा की शौचालय बनवाना आपकी पहली प्राथमिकता है. सोच बदलने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि सरकार शौचालय निर्माण के लिए राशि मुहैया नहीं करती. बल्कि वह तो आपको इनाम के रूप में प्रोत्साहन राशि देती है. इस दौरान उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशानुसार जब तक शौचालय निर्माण नहीं कराया जाता तब तक संबंधित परिवार को न तो राशन कार्ड मिलेगा और न ही वृद्धापेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा.
वहीं पूर्व प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सुशील लाल ने कहा की आज नहीं तो कल शौचालय बनना आपकी मजबूरी होगी. उस वक्त सरकार द्वारा दिये जाने वाले प्रोत्साहन राशि (12 हजार रुपये) भी नहीं मिल सकेगी.
कार्यक्रम में विद्यासागर कुंवर , उमाशंकर पाठक, पंचायत सचिव रामशंकर केशरी, प्रतिभा देवी, किसान सलाहकार ओमप्रकाश, इंदिरा आवास सहायक उमेश राय, अर्पित श्रीवास्तव, सहित अन्य सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.
Post a Comment